इंडिया न्यूज, जगराओं :
पढ़ी लिखी लड़की तलाशकर उसकी शादी अपने बेटे से करवाई। शादी के बाद भी उसकी पढ़ाई जारी रही। परिवार भी खुश था कि बहू खूब पढ़ रही है। इसके बाद जब उसने उच्च शिक्षा के लिए विदेश जाने की इच्छा जाहिर की तो परिवार ने लाखों रुपए खर्च कर उसे पड़ने के लिए कनाडा भेज दिया। वहां जाकर लड़की ने जो कुछ अपने पति व ससुराल पक्ष के साथ किया उसे जानकर सब दंग रह गए। दंग होते भी क्यों न बहू को विदेश भेजने के लिए ससुराल पक्ष ने 24 लाख रुपए खर्च किए थे काफी रकम ब्याज पर भी उठाई गई थी।
एएसआई राजविंदर पाल सिंह ने बताया कि अमनदीप सिंह निवासी गांव खुदाई चक तहसील जगराओं ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया कि उसकी शादी जोबनप्रीत कौर निवासी धुरकोट के साथ नवंबर, 2016 में हुई थी। शादी के समय उन्होंने लड़की परिवार से दहेज में कुछ भी नहीं लिया। जोबनप्रीत ने पीटीए का कोर्स किया हुआ था। इस कारण शादी की 1 वर्ष बाद वह कहने लगी कि उसे कनाडा जाना है । उसके कहने पर उसने और माता पिता ने उसकी पढ़ाई पर भारी भरकम खर्च करके उसे नवंबर, 2017 में कनाडा भेज दिया।
अमनदीप ने बताया कि उसके परिवार ने जोबनप्रीत का वीजा लगवाने, कनाडा में कॉलेज की फीस भरने, शॉपिंग और नकदी आदि का खर्च उठाया। इसमें उनके कुल 24 लाख 17 हजार 499 रुपए खर्च हुए। अमनदीप ने कहा कि जोबनप्रीत जब कनाडा पहुंच गई तो उसने अपनी मर्जी से पहले कॉलेज बदला और फिर अपने फोन नंबर बदल लिया। कई बार प्रयास करने पर जब उससे बात हुई तो उसने उसे कनाडा बुलाने से इनकार कर दिया। अमनदीप सिंह की शिकायत की पड़ताल के बाद पुलिस ने उसकी पत्नी जोबनप्रीत कौर, ससुर बलजिंदर सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
सर्दियों में बाल पहले से ही रूखे और बेजान हो जाते हैं। मेहंदी की तासीर…
मशहूर कवि, फिल्म निर्माता और लेखक प्रीतिश नंदी का बुधवार, 8 जनवरी को निधन हो…
।2,300 से ज़्यादा उड़ानें रद्द हो चुकी हैं और करीब 9,000 विमान देरी से उड़ान…
India News (इंडिया न्यूज़)Khesari Lal Yadav: भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव पटना में चल रही…
Justin Trudeau:भारत को धमकी देने वाले कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो इस समय डोनाल्ड…
Rules regarding CM Residence: दिल्ली की सीएम आतिशी ने मंगलवार को आरोप लगाया था कि…