इंडिया न्यूज,एंटरटेनमेंट, (The films released on August 15) : सन् 1947 से 15 अगस्त को रिलीज होने वाली सभी फिल्मों ने आज तक जबरदस्त कमाई की हैं । अब चाहे वह 1947 में रिलीज हुई शहनाई होना या फिर आॅईकानिक फिल्म शोले हो,सभी ने कमाई में रिकार्ड दर्ज करवाएं हैं । लेकिन कोरोना प्रकोप के चलते 2020 और 2021 में लाकडाउन की वजह से सिनेमाघरों में कोई भी फिल्म रिलीज नहीं हुई थी ।
आपको बता दें कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हर साल कई फिल्में रिलीज होती हैं। फिल्म मेकर्स के साथ-साथ दर्शकों में काफी उत्साह होता है। साल 1947 में 15 अगस्त को रिलीज हुई फिल्म शहनाई ने जबरदस्त कमाई की थी जिसके बाद ये सिलसिला साल दर साल चलता रहा।
आजाद भारत की पहली रिलीज फिल्म ‘शहनाई’ ने अच्छी कमाई की थी। फिल्म में किशोर कुमार लीड रोल में थे। ये फिल्म इस लिए भी खास थी क्योंकि ये शुक्रवार के दिन रिलीज हुई थी, उस दौर में फिल्मों के शुक्रवार को रिलीज होने का चलन नहीं था। सिनेमा हॉल में शहनाई सुनने के लिए दर्शकों की लंबी-लंबी कतारें लगने लगीं और फिल्म सुपरहिट रही।
साल 1975 में स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज हुई शोले की अब तक की सबसे आईकॉनिक फिल्मों में से एक। ये एक कल्ट फिल्म है और अभी भी कई बॉलीवुड डायरेक्टर्स इसे देखकर अपनी फिल्में बनाते हैं। इस ब्लॉकबस्टर फिल्म में धर्मेंद्र,अमिताभ बच्चन,संजीव कुमार,अमजद खान,हेमा मालिनी,जया बच्चन लीड रोल में थे।
सलमान खान की सबसे पॉपुलर फिल्मों में से एक, तेरे नाम 15 अगस्त, 2003 को रिलीज हुई थी। ये सतीश कौशिक निर्देशित तमिल फिल्म सेतु की हिंदी रीमेक थी। फिल्म में हिमेश रेशमिया के म्यूजिक और ट्रेजिक एंडिंग ने दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच लिया था।
डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद की बचना ऐ हसीनों 2008 में रिलीज हुई। इस फिल्म में रणबीर कपूर, दीपिका पादुकोण, बिपाशा बसु और मिनिषा लांबा ने मुख्य भूमिकाएं निभाईं थीं। यह उस साल की हिट फिल्मों में से एक थी।
सलमान खान की ‘एक था टाइगर’ स्वतंत्रता दिवस 2012 पर रिलीज हुई। डायरेक्टर कबीर खान की ये फिल्म टाइगर फ्रैंचाइजी की पहली फिल्म थी। फिल्म में सलमान खान और कटरीना कैफ लीड रोल में थे। सलमान की सबसे सफल फिल्मों में एस ये एक है।
मिलाप जावेरी द्वारा निर्देशित 2018 की रिलीज सत्यमेव जयते में जॉन अब्राहम और मनोज बाजपेयी ने मुख्य भूमिकाएं निभाईं। इस साल फिल्म का सीक्वल भी रिलीज हुआ।
ये भी पढ़ें : लोकप्रिय मल्टीमीडिया प्लेयर वीएलसी भारत में बैन, बड़ी वजह आई सामने
अभिनेत्री श्री देवी की फिल्मों से राकेश झुनझुनवाला का था विशेष नाता
घर में अकेली रह रही 83 वर्षीय बुजुर्ग महिला की हत्या,आरोपी जेवर लेकर फरार
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
India News (इंडिया न्यूज़),Mandsaur News: राज्य साइबर पुलिस मुख्यालय ने जामतारा की तर्ज पर शेयर…
जो बॉलीवुड में कभी नहीं हुई ऐसी शादी, Himansh Kohli ने विनी कालरा संग इस…
ICC ने कथित तौर पर नवंबर के दूसरे सप्ताह में बिना आयोजन स्थलों की पुष्टि…
Shani Margi 2024: शनिदेव के मार्गी होने से सभी राशियों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा, यह…
India News (इंडिया न्यूज़), Karauli: करौली के मंडरायल किले में 1 पेड़ से महिला का शव…
India News (इंडिया न्यूज) Rajgarh news: आरोप है कि आरोपी अधिकारी ने शिकायतकर्ता महिला के…