‘Chak De India’ Fame Chitrashi Rawat Wedding Photos: बॉलीवुड की शानदार फिल्मों में से एक ‘चक दे इंडिया’ में नज़र आने वाली एक्ट्रेस चित्राशी रावत (Chitrashi Rawat) ने ध्रुव आदित्य (Dhruv Aditya) से सात फेरे लेकर शादी के बंधन में बंध गईं है। बता दें कि उनकी शादी की तस्वीरें और वीडियो सामने आ गईं है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
लोगो ने शादी की ढेरों बधाईंयां
आपको बता दें कि चित्राशी रावत की ये फोटोज़ और वीडियो को सोशल मीडिया के फोटोग्राफर विरल भयानी ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, “खुशहाल जोड़े को शुभकामनाएं।” जिसके बाद ये पोस्ट इंस्टाग्राम पर खूब वायरल हो गई है। वहीं, इस पर सैकड़ों की संख्या में लोग बधाई देने वाले पोस्ट कर रहें हैं।
चित्राशी रावत और ध्रुव आदित्य की सामने आई ये खूबसूरत तस्वीरें
सामने आई पहली फोटो में दुल्हन बनी चित्राशी रावत को दुल्हे बने ध्रुव आदित्य माथे को चुमते नज़र आ रहें हैं। इस फोटो में चित्राशी काफी खुश दिखाई दे रहीं हैं। दूसरी फोटो में चित्राशी और ध्रुव को कैमरे की तरफ देखकर पोज़ करते हुए देखा जा सकता है। वहीं, तीसरी फोटो में दोनों एक-दूसरे को गले लगाते नज़र आ रहें हैं।
चौथी पोस्ट एक वीडियो है। इसमें ध्रुव आदित्य को घुटने पर बैठकर चित्राशी को हाथ में अंगूठी पहनाते हुए देखा जा सकता हैं। वहीं, आसपास के लोग खड़े होकर उनकी सराहना कर रहें हैं। दोनों एक-दूसरे के साथ काफी खुश दिखाई दे रहें है।
हल्दी की भी स्पेशल फोटो की थी शेयर
चित्राशी रावत वैसे कईं फिल्मों में काम कर चुकी है। वो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और साथ ही अपनी फोटोज़ और वीडियो शेयर करती हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर हल्दी की भी तस्वीर शेयर की थी।
इस पर भी फैंस ने उन्हें शुभकामनाएं दी थी। बता दें कि चित्राशी रावत की शादी में कई कलाकारों ने भी भाग लिया है। इसमें फिल्म ‘चक दे इंडिया’ में काम कर चुकी कईं एक्ट्रेस भी शामिल हुई है।