BB16 : टीवी का मोस्ट पॉपुलर रियल्टी शो बिग बॉस हर सीजन में धमाल मचाता है। इस बार के भी बिग बॉस सीजन 16 की शुरुआत कुछ यही सोच कर हुई थी, मेकर्स ने बिग बॉस के 13 वे सीजन की तरह इस सीजन की भी जबरदस्त टीआरपी का सपना देखा था। टीआरपी के लिए मेकर्स ने कई मसाले डालने की कोशिश की, बिग बॉस के हाउस में शिव और अर्चना का झगड़ा दिखा, हमने यह भी देखा की फिर अर्चना की वापसी भी हुई और अब सबसे बड़ा धमाल जो घर में होने वाला है. वाइल्ड कार्डस की एंट्री, अब वाइल्ड कार्ड एंट्री को लेकर बिग बॉस सुर्खियों में छाया हुआ है।
बिग बॉस 16 में कौन पहली वाइल्ड कार्ड एंट्री होगी इसको लेकर सिर्फ दर्शक ही नहीं बल्कि कंटेस्टेंट्स भी बेसब्र हैं. पहली वाइल्ड कार्ड एंट्री से कई कंटेस्टेंट्स का गेम खराब हो सकता है, वही कई को स्पार्ट भी मिल सकता है. वाइल्ड कार्ड एंट्री भी बाजी मार सकती है, लेकिन अब ये सवाल खड़ा हो रहा है की आखिर पहली वाइल्ड कार्ड किस की होगी.
बिग बॉस के घर में पहली वाइल्ड कार्ड एंट्री होने जा रही है. सबको इंतजार है की आखिर कौन इन घर की नया सदस्य होने वाला है, वहीं रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार ऐसा साफ है कि एविक्टेड कंटेस्टेंट्स में से कोई भी लौट कर नहीं आने वाला है. बल्कि एक टीवी एक्ट्रेस पहली वाइल्ड कार्ड एंट्री होंगी. रिपोर्ट्स के अनुसार बिग बॉस ओटीटी फेम और टीवी एक्ट्रेस रिद्धिमा पंडित (Ridhima Pandit) बीबी 16 में वाइल्ड कार्ड के तौर पर एंट्री लेंगी. रिद्धिमा की एंट्री लगभग कंफर्म ही मानी जा रही है. लेकिन यह अभी तक साफ नहीं हुआ है कि वाइल्ड कार्ड की एंट्री वीकेंड के वार पर होगी या फिर बिग बॉस के घर वालों को धमाकेदार सरप्राइज मिलने वाला है।
बता दें कि रिद्धिमा पंडित टीवी इंडस्ट्री में एक खास पहचान रखती हैं. रिद्धिमा ने टीवी पर ‘बहू हमारी रजनीकांत सीरियल’ से अपना करियर की शुरू की थी. रिद्धिमा इसके बाद ‘यो कि हुआ ब्रो’, ‘आई एम बिकॉज ऑफ अस’, ‘हैवान द मॉनस्टर’ जैसे शोज में अपनी अदाकारी का जलवा दिखा चुकी हैं. साथ ही एक्ट्रेस ने कुछ म्यूजिक वीडियोज में भी काम किया है. रिद्धिमा बिग बॉस ओटीटी में भी हिस्सा ले चुकी हैं लेकिन वह जल्दी ही घर से बेघर हो गई थीं और अब फिर एक बार अपना जलवा दिखाने आ रही है। अब वो वाइल्ड कार्ड के तौर पर घर में आएंगी।
India News (इंडिया न्यूज), Ashok Gehlot Health News: राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने…
Delhi Elections 2025: दिल्ली में विधानसभा चुनाव के बीच आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता…
Rohit Sharma: शनिवार को बीसीसीआई की बैठक हुई। ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Murder: औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र में बस कंडक्टर…
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: झाली जी का बराना कस्बे में 14 जनवरी को…
Guwahati Viral News: अपनी तंत्र सिद्धि का कुछ ऐसा प्रयोग कर लड़कों को बकरा बना…