India News(इंडिया न्यूज), Haryana Vidhan Sabha: लोकसभा चुनाव के बीच हरियाणा में उथल-पुथल देखने को मिल रहा है। बीजेपी सरकार को समर्थन दे रहे तीन निर्दलीय विधायकों ने साथ छोड़ दिया है। उनके जाने से हरियाणा की नायब सरकार अल्पमत में आ गई है। तीनों विधायक अब कांग्रेस के समर्थन में आ गए हैं। नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र हुड्डा की मौजूदगी में पुंडरी से निर्दलीय विधायक रणधीर गोलन, नीलोखेड़ी से धर्मपाल गोंदर और चरखी दादरी से सोमवीर सांगवान ने रोहतक में भाजपा सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया है।
तीनों निर्दलीय विधायकों ने कहा कि वे सरकार की नीतियों से खुश नहीं हैं। हरियाणा में निर्दलीय विधायकों के बीजेपी से समर्थन वापस लेने के बाद बहुमत का गणित बिगड़ गया है। 90 सीटों वाली हरियाणा विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 45 है। बीजेपी के पास 41 विधायक हैं जबकि उसे 6 निर्दलीय विधायकों का भी समर्थन प्राप्त था। इनमें से तीन ने अब अपना समर्थन वापस ले लिया है। इस तरह देखा जाए तो हरियाणा की सैनी सरकार के पास फिलहाल सिर्फ 44 विधायक बचे हैं।
हरियाणा में सियासी घमासान के बीच यह जानकारी भी सामने आ रही है कि कभी हरियाणा में बीजेपी सरकार की सहयोगी रही जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के 10 में से 7 विधायक इस समय अपनी पार्टी से नाराज हैं और अंदरूनी लड़ाई लड़ रहे हैं। विधानसभा में वोटिंग की स्थिति में या तो ये 7 विधायक क्रॉस वोटिंग करके बीजेपी का समर्थन कर सकते हैं या फिर वोटिंग से दूर रहकर बीजेपी के लिए विश्वास मत हासिल करने के लिए जरूरी विधायकों की संख्या कम करने में मदद कर सकते हैं।
India News (इंडिया न्यूज),Patna Municipal Corporation: पटना नगर निगम के जरिए नए साल पर आमजनों…
प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन का चौथा सेमीफाइनलिस्ट तय हो गया है। बालेवाड़ी स्पोर्ट्स…
नवंबर 1990 में वे जिनेवा से लौटे और तत्कालीन चंद्रशेखर सरकार में प्रधानमंत्री के सलाहकार…
पंजाब एफसी और मोहन बागान सुपर जाइंट (MBSG) के बीच खेले गए भारतीय सुपर लीग…
India News (इंडिया न्यूज)Shahjahanpur Crime News: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक खौफनाक वारदात ने…
Signs of Kidney Damage: किडनी शरीर के लिए बहुत जरूरी होती है क्योंकि शरीर में…