समराला में बनेगा 30 बेड का जच्चा-बच्चा स्वास्थ्य केंद्र
तीन सब-सेंटरों को प्राइमरी स्वास्थ्य केंद्रों के तौर पर अपग्रेड करने का ऐलान
इंडिया न्यूज, चंडीगढ़,/लुधियाना :
समराला सब डिवीजन में महिलाओं और बच्चों को बढ़िया स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने के लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू के द्वारा 30 बेड वाले जच्चा-बच्चा स्वास्थ्य केंद्र स्थापित करने का ऐलान किया। श्री शक्ति आनंद के नए स्थापित किए माछीवाड़ा इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के पहले चेयरमैन बनने के मौके पर रखे समागम की अध्यक्षता करते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार राज्य में स्वास्थ्य ढांचे को बढ़ाने के लिए वचनबद्ध है और यह नया केंद्र इलाके की माताओं और नवजात बच्चों के लिए बढ़िया इलाज सुविधाओं को यकीनी बनाएगा। उन्होंने कहा कि यह समराला के सिविल अस्पताल से अलग इमारत होगी और सेंटर पर जल्द ही काम शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार गर्भवती महिलाओं की देखभाल और नवजात बच्चों की देखभाल एक ही छत के नीचे मुहैया कराने के मामले में देश के ज्यादातर राज्यों की अपेक्षा लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रही है। उन्होंने कहा कि इमारत की स्थापना के बाद जरूरी बुनियादी ढांचे और उपकरणों का प्रबंध भी किया जाएगा और गायनीकोलोजिस्टस, बाल रोग माहिर, स्टाफ नर्सें और अन्य पैरा -मेडिकल स्टाफ भी नियुक्त किए जाएंगे। सिद्धू ने कहा कि यह केंद्र दवाएं, भोजन, नवजात बच्चों की खुराक, मां और बच्चे को यातायात समेत पूरी तरह फ्री इलाज मुहैया करवाएगा। कैबिनेट मंत्री के द्वारा झाड़ साहिब, पंजगराई और हब्बोवाल स्वास्थ्य सब-सेंटरों को प्राइमरी स्वास्थ्य केन्द्रों के तौर पर अपग्रेड करने का भी ऐलान किया। उन्होंने कोविड -19 महामारी की पहली और दूसरी लहरों के दौरान सरकार द्वारा उठाये गए कदमों के बारे भी सभा को विस्तार से बताया। उन्होंने लोगों से अपील की कि वह सरकारी और निजी स्वास्थ्य संस्थाओं में कैशलेस इलाज के लिए अपना नाम दर्ज करवा के सरबत सेहत बीमा योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाएं।