India News(इंडिया न्यूज), The Great Khali Family: WWE के स्टार रेसलर रह चुके द ग्रेट खली जिनका नाम दिलीप सिंह राणा है। वह सोशल मीडिया के साथ लोगों के बीच काफी मशहूर है, क्योंकि उनकी अलग पर्सनालिटी उन्हें हमेशा अलग दिखती है। ऐसे में खाली के बारे में तो कई लोग जानते हैं लेकिन उनके परिवार उनके बच्चों के बारे में काफी कम लोग जानते हैं। आज की रिपोर्ट में हम आपको उनके परिवार से रूबरू करेंगे
- प्यारी है खली की फैमली
- इस तरह से साथ वीडियो बनाता है परिवार
खाली के हैं दो बच्चे
रेसलिंग की दुनिया के बादशाह खाली शादीशुदा है और उनके दो बच्चे भी हैं। जिसमें से उनकी एक प्यारी सी बेटी है। जो शादी के 12 साल बाद उनकी जिंदगी में आई 2014 में खाली की बेटी अवलीन राणा का जन्म हुआ। जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। उनका सोशल मीडिया अकाउंट है जिसे माता-पिता हैंडल करते हैं। The Great Khali Family
August Rashifal: अगस्त में इन राशियों की पलटेगी किस्मत, पैसों से भर जाएगा घर
2002 में हुई थी शादी
बता दे की खली की शादी 2002 में रविंदर कौर से हुई थी। जो पंजाब के जालंधर की रहने वाली है, वही शादी के बाद कई सालों तक वह पति-पत्नी के रूप में अकेले रहे और 2014 में उनके घर में खुशखबरी के रूप में उनकी बेटी का जन्म हुआ।
बेटी को देते हैं खास समय
खतरनाक दिखने वाली खाली अपनी बेटी के लिए हमेशा समय निकालना नहीं भूलते खली और अवलीन दोनों ही इंस्टाग्राम पर रेल बनाकर भी डालते हैं। जो फैंस द्वारा काफी पसंद की जाती है। इसके साथ ही बता दें कि पिछले साल ही खली एक बार फिर से पिता बने हैं और उनके घर में बेटे का जन्म हुआ है। उनकी पत्नी ने नंवबर में बेटे को जन्म दिया। ज्यादातर यह पूरा परिवार फार्म हाउस में जाकर समय बिताना पसंद करता है।
‘क्या सीएम का बंगला निजी आवास है?…’,Swati Maliwal Case में बिभव कुमार को SC ने लगाया फटकार