इंडिया न्यूज़,दिल्ली(Sidharth-Kiara Wedding) सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने शाही अंदाज में जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में सात फेरे लेकर शादी के बंधन में बंध गए हैं, शादी के कुछ देर बाद ही कियारा ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर अपने फैंस की बेसब्री को कम करते हुए अपनी शादी के बाद की कई सारी रोमांटिक फोटो शेयर की हैं। जिसके बाद से ही सोशल मीडिया पर सिड-कियारा को बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया, इसके साथ ही इस समय सोशल मीडिया पर सिड-कियारा के वेडिंग फोटो के साथ ही उनकी शादी के नाश्ता की फोटो तेजी से वायरल हो रहा हैं।
दरअसल,बीते दिनों सिड-कियारा के शादी में शामिल होने 90 की फेमस बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला पति के साथ जैसलमेर पहुंची थीं, जैसलमेर में जूही ने मीडिया से मुलाकात करने के साथ ही कपल के लिए खुशी भी जाहिर कीया। इसके साथ ही जूही ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम स्टोरी पर सिड-कियारा के शादी में मिले नाश्ते की फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा, ‘मेरा देसी ब्रेकफास्ट. अचार, दही और गुड़ को बिल्कुल भी ना भूलें, जो कि कांसे की थाली और मिट्टी के बर्तन और पेपर स्ट्रॉ के साथ परोसा गया है. वहीं गेंदे का फूल… भारतीय परंपरा से मुझे प्यार है।’ जूही की यह इस्टा स्टोरी इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
Also Read: केजीएफ 2 हिंदी वर्जन के लाइफटाइम कलेक्शन को, मात देने को तैयार है पठान