The Habit of Moving Legs Increases The Risk of Heart Attack : हर व्यक्ति में कुछ न कुछ आदतें होती हैं। जिसे कुछ अच्छा मानते हैं, तो कुछ बुरा। कुछ आदतें ऐसी होती हैं, जो खुद के साथ-साथ आसपास के वातावरण को भी प्रभावित करती हैं। कई लोगों को बैठे या लेटे हुए पैर हिलाने की आदत होती है।
अक्सर लोग पैर हिलाने को अशुभ मानते हैं और दूसरे व्यक्ति को ऐसा करने पर टोकते हैं। यह आदत स्वास्थ्य की दृष्टि से भी हानिकारक है। पैर हिलाने से घुटनों और जोड़ों के दर्द की समस्या हो जाती है। पैरों की नसों पर दबाव पड़ने से नुकसान होता है। इसी का बुरा प्रभाव दिल पर पड़ता है, जिससे हार्टअटैक का खतरा बढ़ने लगता है। हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार यह रेस्टलेस सिंड्रोम के लक्षण हो सकते हैं।
यह नर्वस सिस्टम से जुड़ा रोग है। पैर हिलाने पर व्यक्ति में डोपामाइन हार्मोन स्त्रावित होने के कारण उसे ऐसा बार-बार करने का मन करता है। इसे स्लीप डिसआर्डर भी कहते हैं। नींद पूरी न होने पर वह थका महसूस करता है। जांच लक्षणों के आधार पर ब्लड टेस्ट किया जाता है। नींद न आने की दिक्कत बढ़ने पर पॉलीसोमनोग्राफी (पीएसजी) भी करवाकर इसकी पुष्टि की जाती है। इस जांच से नींद न आने के कारणों को जाना जाता है।
पैरों में झंझनाहट व चीटियां चलने जैसा महसूस होना। पैरों में जलन व खुजली
पैरों में कम्पन या दर्द। रात में सोते समय भी पैर हिलाना। पैर दबवाने की इच्छा करना और थकावट आदि।
यह रोग आयरन की कमी के कारण होता है। इसके अलावा किडनी, पाकिंर्संस से पीड़ित मरीजों व गर्भवतियों में डिलिवरी के अंतिम दिनों में हार्मोनल बदलाव भी कारण हो सकते हैं। ज्यादा शराब पीने व कुछ खास दवाओं (जुकाम व एलर्जी) से भी होने का खतरा रहता है। शुगर, बीपी व हृदय रोगियों में इसका खतरा बढ़ता है।
पर्याप्त नींद लें और कम से कम 7 या 8 घंटे की अच्छी नींद जरूर लें। नियमित रूप से व्यायाम करें और स्ट्रेचिंग करें। अपने खानपान पर विशेष ध्यान दें और आहार में आयरन युक्त चीजें जैसे सरसों, पालक, चुकंदर आदि शामिल करें। कई मामलों में इलाज के तौर पर आयरन की दवाएं दी जा सकती हैं।
कैफीन युक्त पदार्थ, धूम्रपान और शराब से परहेज करें। इलाज के तौर पर आयरन की दवाएं दी जाती हैं। बीमारी गंभीर होने पर अन्य दवाएं दी जाती हैं जो सोने से दो घंटे पहले लेनी होती हैं। ये अनिद्रा दूर कर स्थिति सामान्य करती हैं। कुछ खास व्यायाम जैसे हॉट ऐंड कोल्ड बाथ, वाइब्रेटिंग पैड पर पैर रखने से भी राहत मिलती है।
The Habit of Moving Legs Increases The Risk of Heart Attack
Read Also: Know the Story of Ahoi Mata : जानिए अहोई माता की कहानी
India News (इंडिया न्यूज),Doctor Committed Suicide: पटना के IGIMS के PG डॉक्टर ने मंगलवार को…
India News (इंडिया न्यूज)Mahakumbh 2025: महाकुंभ के आयोजन को लेकर प्रयागराज में तैयारियां अपने अंतिम…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में क्रिसमस के जश्न के मौके पर रोड पर…
India News (इंडिया न्यूज)Bihar New Governor: आरिफ मोहम्मद खान (Arif Mohammed Khan) को बिहार का…
Saudi Arabia Taliban Political Relations: सऊदी सरकार ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में अपना दूतावास फिर…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Fraud: दिल्ली पुलिस ने फेक वीजा बनाने वाले सिंडिकेट का खुलासा…