एक फिल्म जितने हाई बजट पर बनती है, उस फिल्म में काम करने वाले सितारे भी करोड़ों रुपये चार्ज करते है, कई बार ऐसा देखने को मिलता है कि फिल्म हिट हो जाने के बाद कलाकार अपनी फीस में अचानक बढ़ोतरी कर देते हैं। लेकिन कई बार जब एक्टर्स लगातार फ्लॉप फिल्में देने लगते है, उसके बाद कटौती का सामना भी करना पड़ता है। आज हम आपको इंडस्ट्री के उनका कलाकारों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने फ्लॉप फिल्मों के बाद अपनी फीस घटाई है।
आयुष्मान खुराना
बॉलीवुड के टैलेंटेड एक्टर्स में शुमार आयुष्मान खुराना भी इस साल सफलता का स्वाद नहीं चख सके हैं। 2022 में रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘अनेक’ और ‘डॉक्टर जी’ बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा सकी। बताया जा रहा है कि आयुष्मान को भी लगातार फ्लॉप फिल्मों की वजह से अपनी फीस घटानी पड़ी है। रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर अब एक फिल्म के लिए 25 करोड़ की जगह 15 करोड़ रुपये चार्ज कर रहे हैं।
टाइगर श्रॉफ
कोरोना महामारी के बाद से ही टाइगर के करियर की रफ्तार भी सुस्त पड़ गई है। एक्टर की हीरोपंती 2 फ्लॉप होने के बाद से ही उनकी फीस घट गई है। रिपोर्ट्स के दावों की मानें तो एक्टर को उनकी फिल्म के निर्माताओं में फीस कम करने को कहा है।
अक्षय कुमार
साल 2022 अक्षय के लिए बहुत बुरा गुजरा है। इस साल उनकी एक भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा सकी है। आखिरी बार अक्षय राम सेतु में नजर आए थे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अक्षय ने फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ के लिए अपनी फीस में कटौती की है।