इंडिया न्यूज, मुंबई:
बॉलीवुड की धाकड़ एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) हाल ही में कपिल शर्मा के शो द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) में पहुंची थीं। इस दौरान वह कपिल शर्मा के साथ खूब मस्ती करती नजर आईं। कंगना यहां अपनी फिल्म थलाइवी के प्रमोशन के लिए पहुंची थीं। फिल्म के बारे में बात करते हुए कपिल शर्मा ने कहा कि उनकी पूरी टीम ने थलाइवी का ट्रेलर देखा है जिसे सभी ने खूब पसंद किया है। कंगना ने शो में कई बड़े खुलासे भी किए, जिसे सुनकर फैंस को यकीन नहीं हो रहा है। दरअसल, शो के दौरान कपिल ने कंगना को एक वीडियो दिखाया. यह वीडियो कपिल शर्मा शो के पिछले सीजन का था। वीडियो में कंगना कहती हैं कि सोशल मीडिया पर महज बेकार लोग ही होते हैं और वही अपना पूरा दिन ट्विटर पर गुजारते हैं। इसके बाद कपिल ने कंगना से पूछा कि फिर ऐसा क्या हुआ कि आप सोशल मीडिया पर आ गईं। इस पर कंगना ने जवाब दिया कि जब मैंने ये कहा था तब मेरे पास बहुत काम था लेकिन लॉकडाउन के दौरान मैं घर पर थीं और उसी वक्त मैंने ट्विटर ज्वाइन किया। लेकिन जैसे ही 2021 में ये लॉकडाउन खुला, ट्विटर ने मुझे बैन कर दिया। मैंने भी सोचा चलो बला टली, लेकिन उस दौरान मुझ पर हर दिन 200 से ज्यादा FIR दर्ज हुआ करते थे, जिस वजह से ये सब हुआ। इसके बाद कपिल शर्मा ने कंगना से पूछा कि मैम आपके साथ बहुत सारी सिक्योरिटी आई है। हम तो डर गए थे कि हमने क्या कह दिया। लेकिन इतनी सिक्योरिटी रखनी हो तो इंसान को क्या करना पड़ता है? इस पर कंगना ने कहा, इंसान को सिर्फ सच बोलना पड़ता है।