इंडिया न्यूज़, Tv Serial News (Mumbai):
देश के पॉपुलर कॉमेडियन कपिल शर्मा का ‘द कपिल शर्मा शो’ बीते कई सालों से दर्शकों को एंटरटेन कर रहे हैं। बता दें कि बीते कई दिनों से यह शो बंद है पर अब शो के फैंस के लिए एक खुशखबरी है। चर्चा है कि कपिल शर्मा का यह शो जल्द ही दर्शकों को फिर से गुदगुदाने के लिए शुरू होने वाला है। रिपोर्ट्स की मानें तो यह सितंबर के पहले हफ्ते में शुरू हो जाएगा। हालांकि, अभी तक इसे लेकर कोई आॅफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है। बता दें कि कुछ ही दिनों पहले कपिल शर्मा सहित बाकी कलाकारों के यूएस टूर के कारण शो को आॅफ एयर कर दिया गया था और इसकी जगह ‘इंडियाज लाफ्टर चैंपियन’ ने ले ली थी।
जल्द शुरु होगा कपिल शर्मा शो
कॉमेडियन कपिल शर्मा का शो ‘द कपिल शर्मा शो’ पिछले काफी समय से लोगों का मनोरंजन कर रहा है। इस शो के हर सीजन को लोगों ने अपना भरपूर प्यार दिया। पिछली बार जब ये शो बंद हुआ तो लोगों को झटका लगा था लेकिन फैंस की लगातार डिमांड पर एक बार फिर कपिल शर्मा अपना शो लेकर आ रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो यह सितंबर के पहले हफ्ते में शुरू हो जाएगा। हालांकि, अभी तक इसे लेकर कोई आॅफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है।
इस दिन आएगा पहला एपिसोड
वैसे मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कपिल शर्मा अपने शो ‘द कपिल शर्मा शो’ को लेकर 3 सितंबर से एक बार फिर छोटे पर्दे पर दस्तक देने वाले हैं। हालांकि, इस बारे में अभी तक कपिल या उनकी टीम की तरफ से किसी भी बयान नहीं दिया गया है। बता दें कि फैंस यह खबर सुनकर बेहद खुश हैं। कपिल की कॉमेडी टीम में अभी तक भारती सिंह, चंदन प्रभाकर, कृष्णा अभिषेक, सुमोना चक्रवर्ती और कीकू शारदा जैसे कलाकार शामिल हैं लेकिन खबर आ रही है कि इस बार कुछ और कलाकार कपिल शर्मा का साथ दे सकते हैं।
टूर पर हैं कपिल शर्मा
बता दें कि कुछ ही दिनों पहले कपिल शर्मा ने अपना शो आॅफ एयर कर दिया था। शो को आॅफ एयर करने के बाद कपिल अपनी टीम के साथ यूएस टूर पर चले गए, वहां जाकर वो लोगों को मनोरंजन कर रहे है। इसके अलावा वो कनाडा के भी कुछ शहरों में जाकर अपने टैलेंट का प्रदर्शन कर रहे हैं।
कपिल की टीम के साथ होंगे कुछ नए बदलाव
आपको बता दें कि कपिल की टीम में अभी तक भारती सिंह, चंदन प्रभाक, कृष्णा अभिषेक, सुमोना चक्रवर्ती और कीकू शारदा जैसे कलाकार शामिल थे। इसके अलावा समय-समय पर कुछ कैरेक्टर आर्टिस्ट भी शो पर आकर दर्शकों का मनोरंजन करते थे। लेकिन अब खबरें हैं कि नए सीजन में कुछ नए कलाकार भी ‘द कपिल शर्मा शो’ से जुड़ेंगे। हालांकि, इन दर्शकों के नामों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है।
ये भी पढ़े : एक्ट्रेस वाणी कपूर अपनी ड्रेस को लेकर हुई ट्रोल, फैंस ने की उर्फी जावेद से तुलना
ये भी पढ़े : किच्चा सुदीप हुए कोविड पॉजिटिव, ‘विक्रात रोणा’ के प्रमोशन पर पड़ेगा असर
ये भी पढ़े : उर्फी जावेद ने ब्लैक सी-थ्रू ड्रेस में दिखाई कातिल अदाएं, देखें एक्ट्रेस का बेहद बोल्ड अंदाज
ये भी पढ़े : यामी गौतम ने पति आदित्य धर के इस सीक्रेट का किया खुलासा, पति के साथ कर रही हैं वेकेशन एंज्वॉय
ये भी पढ़े : पोर्नोग्राफी केस में फंसे राजकुंद्रा अब फिल्मों में करेंगे डेब्यू, इस फिल्म में आएंगे नजर