India News(इंडिया न्यूज), The Kapil Sharma Show: टीवी का लोकप्रिय कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। हाल ही में शो के ऑफ एयर होने की अफवाहें तेज़ी से फैल रही थीं, और लंबे समय से इस शो का हिस्सा रही सुमोना चक्रवर्ती के शो से अलग होने की खबरें भी चर्चा का विषय बन गई थीं। अब सुमोना ने खुद इस मुद्दे पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।

दरअसल, Zeezest के इंस्टाग्राम हैंडल पर सुमोना चक्रवर्ती के नए शो ‘शोनार बंगाल’ का प्रोमो सामने आया था। इस प्रोमो के रिलीज़ होने के बाद से अटकलें लगाई जाने लगीं कि सुमोना जल्द ही ‘द कपिल शर्मा शो’ से अलविदा ले सकती हैं। हालांकि, इन अफवाहों पर विराम लगाते हुए सुमोना ने स्पष्ट किया है कि उन्होंने ‘द कपिल शर्मा शो’ को नहीं छोड़ा है और न ही ऐसा करने का उनका कोई इरादा है।

सड़कों पर इस हालत में नजर आई Jasmine Bhasin, वायरल वीडियो की सच्चाई आई सामने

सुमोना ने कही ऐसी बात?

सुमोना ने कहा, “मैं कन्फर्म कर दूं कि मैंने ‘द कपिल शर्मा शो’ को नहीं छोड़ा है। ना ही ऐसा कुछ करने का मेरा कोई इरादा है। ‘शोनार बंगाल’ शो एक महीने का कमिटमेंट है। यह शो मेरे ट्रैवलिंग के पैशन और प्राउड बंगाली होने की इच्छा को पूरा करता है, इसलिए मैंने इसे साइन किया।”

Anant-Radhika की सिन्दूर सेरेमनी से सामने आई अनसीन पिक्चर्स, तेजी से हो रही हैं वायरल

इस बयान के साथ ही सुमोना ने सभी अफवाहों को खारिज कर दिया है और यह स्पष्ट कर दिया है कि वह ‘द कपिल शर्मा शो’ में बनी रहेंगी।