इंडिया न्यूज़, मुंबई:
विवेक अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित मूवी द कश्मीर फाइल्स देश की जनता की का दिल जीतने में कामयाब रही है। बता दें कि इस फिल्म ने दर्शकों के दिलों को झकझोर कर रख दिया। वहीं फिल्म ने बॉक्स आॅफिस पर भी शानदार कमाई की। वहीं फिल्म से जुड़ी ताजा जानकारी के अनुसार आज यह जी5 ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो गई है। खास बात यह है कि फिल्म इंडियन साइन लैंग्वेज के साथ रिलीज हुई है।

द कश्मीर फाइल्स का इंडियन साइन लैंग्वेज में प्रीमियर होगा

विवेक अग्निहोत्री की ‘द कश्मीर फाइल्स’ रिलीज हुई है, तब से यह सुर्खियां बटोर रही है। वहीं आज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई द कश्मीर फाइल्स का हिंदी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ में प्रीमियर होगा। खास बात है इस फिल्म का ओटीटी पर इंडियन साइन लैंग्वेज में भी प्रीमियर किया जा रहा है। इस पहल की शुरूआत जी5 ने की है।

The Kashmir Files

जी5 ने मुंबई में रखी स्पेशल स्क्रीनिंग

बता दें कि जी5 ने हाल ही में मुंबई में इंडियन साइन लैंग्वेज में फिल्म की एक स्पेशल स्क्रीनिंग रखी। इस स्क्रीनिंग को देखने के लिए 500 ऐसी आडियंस आई, जिसकी सुनने की क्षमता बेहद कम थी। इस खास स्क्रीनिंग में फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री, उनकी पत्नी-एक्ट्रेस पल्लवी जोशी और एक्टर दर्शन कुमार भी शामिल हुए थे।

जी5 ने इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के साथ विश्व रिकॉर्ड बनाया

जी5 ने इंटरनेशनल बुक आॅफ रिकॉर्ड्स के साथ विश्व रिकॉर्ड बनाया

जी5 ने इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के साथ एक विश्व रिकॉर्ड भी बनाया है। जी5 इंडियन साइन लैंग्वेज के साथ बॉलीवुड की कमर्शियल फिल्म को रिलीज करने वाला पहला ओटीटी प्लेटफॉर्म बन गया है। इसकी वजह से बधिर यानी न सुन पाने वालों के लिए फिल्म देखना और समझना आसान हो गई है।

वहीं इस बारें में डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने बताया कि कैसे फिल्म को सभी के लिए सुलभ बनाना है। उन्होंने कहा कि हमें खुशी है कि द कश्मीर फाइल्स दुनिया भर में इतने सारे लोगों तक पहुंची और गूंजती रही और अब जी5 के एक अनोखे कदम के साथ, फिल्म न केवल हिंदी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ में बल्कि इंडियन साइन लैंग्वेज में उपलब्ध होगी। यह एक कहानी है जिसे बताया जाना चाहिए।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

यह भी पढ़ें : Cannes Film Festival 2022 हिना खान इस ड्रेस में दिखाएंगी अपना जलवा, वायरल हो रही है फोटो