इंडिया न्यूज़, Bollywood News:
फेमस डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने बॉक्स आॅफिस पर एक नया रिकॉर्ड बनाया है। बता दें कि फिल्म ने 250 करोड़ से ज्यादा का नेट कलेक्शन किया है। वहीं थियेटर्स के बाद फिल्म को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम किया गया है। बता दें कि इस फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज के पहले हफ्ते में 9 मिलियन व्यूज का आंकड़ा पार किया है।

द कश्मीर फाइल्स को पहले हफ्ते में 90 लाख व्यूज मिले

द कश्मीर फाइल्स 13 मई को जी5 पर स्ट्रीम हुई थी। वहीं रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म को सबसे ज्यादा ओपनिंग वीकेंड नंबर भी मिले। ‘द कश्मीर फाइल्स’ को ओपनिंग वीकेंड में 60 लाख व्यूज मिले और 220 मिलियन स्ट्रीमिंग मिनट्स मिले। इतना ही नहीं पहले हफ्ते में फिल्म को 90 लाख व्यूज और 300 मिलियन स्ट्रीमिंग मिनट्स हासिल हुए।

इस बात की जानकारी विवेक अग्निहोत्री ने अपने आॅफिशियल अकाउंट के जरिए दी हैं। बता दें कि डिजिटल प्लेटफॉर्म पर हिंदी के साथ-साथ दक्षिण भारतीय भाषाओं में भी स्ट्रीम की गई थी जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिला।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube