Happy Birthday Virat: क्रिकेट जगत पर राज करने वाले दिग्गज भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली या कहें king Kohli आज 5 nov. को अपना 34वां जन्मदिन मना रहे हैं. विराट के बल्ले का सामना करने से हर गेंदबाज घबराता है, लेकिन उन्हें आज अपने विरोधियों से भी जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं मिल रही हैं. क्रिकेट फील्ड में विराट कोहली अपने नाम की तरह ही ‘विराट’है. इसका सबूत उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई अपनी ऐतिहासिक पारी में दिखा दिया था. विराट कोहली के जन्मदिन पर आइए जानते हैं उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातों के बारे में.

सोशल मीडिया पर विराट को जन्मदिन की बधाई देने के लिए दुनियाभर से लोग लाइन में लगे हुए है. king kholi वैसे तो हमेशा ही विराट demand में रहते है लेकिन आज काफी ज्यादा ही demand में है। विराट की पर्सनल लाइफ की बात करें तो जैसा कि आप जानते है कि विराट कोहली ने बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा से शादी की है, उनकी एक बेटी वामिका भी है. हालांकि उनकी लव स्टोरी इससे भी कहीं ज्यादा दिलचस्प और फिल्मी है. वैसे तो विराट कोहली पर दुनियाभर की लड़किया मरती हैं, लेकिन इस दिग्गज बल्लेबाज का दिल एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के लिए धड़कता है.बता दें कि दोनों की लव स्टोरी की शुरुआत एक टीवी एड के दौरान हुई थी।

अनुष्का के सामने विराट का पहला इंप्रेशन

एक इंटरव्यू में विराट कोहली ने अनुष्का शर्मा से अपनी पहली मुलाकात का जिक्र किया था. साल 2013 में विराट अनुष्का शर्मा से एक शैम्पू ब्रांड के लिए कमर्शियल शूट के दौरान मिले थे, और उस वक्त वो काफी ‘नर्वस और चिड़चिड़े’ थे. विराट ने बताया कि, ‘अनुष्का हाई हील्स में सेट पर पहुंची, वो लंबी लग रही थीं. तो मैंने उनसे मजाक में कहा कि क्या आपको ऊँची एड़ी के जूते नहीं मिले? उनका रिएक्शन “एक्सक्यूज मी” वाला था, मैंने बात संभालते हुए कहा कि मैं बस मजाक कर रहा था.’ विराट के मुताबिक अनुष्का पर उनका पहला इंप्रेशन काफी खराब रहा था. हालांकि इसके बाद दोनों की दोस्ती हुई और वो रिश्ता प्यार में भी बदल गई थी. अनुष्का को विराट कोहली के साथ स्टेडियम में देखा जाने लगा, और इसी दौरान उनके रिश्ते को लेकर कई अफवाहों ने जोर पकड़ा लिया।

विराट कोहली ने अनुष्का शर्मा को दिया था फ्लाइंग किस

साल 2014 में अनुष्का और विराट ने अपने प्यार का ऐलान कर दिया था. वहीं श्रीलंका के खिलाफ मैच खेलने के बाद विराट एकदिवसीय मैचों में 6,000 रन बनाने वाले सबसे तेज बल्लेबाज बनने थे। उस दौरान विराट कोहली का अनुष्का शर्मा को दिया गया ‘फ्लाइंग किस’काफी सुर्खियों में रहा था। कई सालों तक डेट करने के बाद 11 दिसंबर 2017 को विराट-अनुष्का शादी के बंधन में बंध गए और दोनों ने इटली के एक आलीशान रिजॉर्ट में शादी की. शादी के बारे में बहुत कम लोगों को पता चला था. शादी में दोनों के परिवार के कुछ चुनिंदा लोग ही शामिल हुए थे. इस तरह किंग विराट की लव स्टोरी मुकम्मल हुई थी।