इंडिया न्यूज़, Hollywood News :

हॉलीवुड मूवीज के अलावा हॉलीवुड सीरीज का क्रेज भी दर्शकों के बीच काफी देखने को मिल रहा है। बता दें कि ऐसे में एक के बाद एक वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही हैं। वहीं ऐसे में फैंस भी काफी बेसब्री से अपनी फेवरेट सीरीज के दूसरे पार्ट्स का इंतजार करते हैं। दरअसल थ्रिलर, क्राइम और रोमांस से भरी फिल्में और वेब सीरीज दर्शकों को फुल एंटरटेन करती हैं। ऐसे में हम बात कर रहे हैं हॉरर सीरीज ‘द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स-द रिंग्स ऑफ पावर’ की। बता दें कि अब इस सीरीज के दूसरा यानि मेन टीजर रिलीज कर दिया गया है।

ऐसा है इस सीरीज का ट्रेलर

बता दें कि एपिक फैंटेसी एडवेंचर फिल्म ‘द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स-द रिंग्स ऑफ पावर’ की सीरीज को अमेजन प्राइम वीडियो पर 240 देशों में प्रीमियर किया जाएगा। अब इसका 2 मिनट 30 सेकेंड का टीजर होश उड़ा रहा है। इस टीजर ट्रेलर में कुछ ऐसे सोवेरियन स्टेट्स को भी हाईलाईट किया गया है, जो आठ-पार्ट वाली इस सीरीज के दौरान दर्शकों को देखने के लिए मिलेगी, जिनमें लिंडन और एरेगियन के एल्वेन एरिया, साउथलैंड्स, नॉर्थमोस्ट वेस्ट्स, संडरिंग सीज और नुमेनोर का आइलैंड किंगडम शामिल हैं।

‘द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स’ नॉवल पर आधारित है यह सीरीज

आपको बता दें कि ये सीरीज ‘जेआरआर टॉल्किन’ के ‘द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स’ नॉवल पर आधारित है। इस वेब सीरीज को द हॉबिट फ्रैंचाइजी की प्रसिद्ध फिल्म में दर्शाए गए समय से हजारों साल पहले सेट किया जाएगा। इसमें मिडिल अर्थ की सेकंड एज की झलक दिखाई गई है। सीरीज की कहानी को युवा गैरड्रील के नजरिए से आगे बढ़ाया जाएगा। इसके अलावा ये सीरीज इंग्लिश समेत हिंदी, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में एक साथ रिलीज की जाएगी। पीटर जैक्सन निर्देशित फिल्मों की सीरीज को दुनिया की सबसे बड़ी और असरदार फिल्म सीरीज में गिना जाता है। 2 सितंबर से इस सीरीज को अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया जाएगा।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

ये भी पढ़े : सुष्मिता सेन-ललित मोदी की मालदीव वेकेशन की तस्वीरें हुई वायरल, देखें दोनों की रोमांटिक तस्वीरें

ये भी पढ़े : रणबीर कपूर सोशल मीडिया से रहतें हैं दूर, एक्टर ने बताई इसकी वजह

ये भी पढ़े : शनाया कपूर की डेब्यू मूवी ‘बेधड़क’ हुई पोस्टपोन, बॉलीवुड में एंट्री पर अटकी फैंस की निगाहें

ये भी पढ़े : कटरीना कैफ स्टारर ‘फोन भूत’ का मोशन पोस्टर आउट, इस अंदाज में नजर आए एक्टर्स

ये भी पढ़े : कटरीना कैफ अपने बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए पति विक्की कौशल संग मालदीव रवाना हुई, वायरल हुई तस्वीरें

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube