इंडिया न्यूज़, Bollywood News (Mumbai):
बॉलीवुड की टैलेंटेड एक्ट्रेस तापसी पन्नू इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘दोबारा’ को लेकर चर्चा में है। बता दें कि मर्डर मिस्ट्री पर बेस्ड इस फिल्म का ट्रेलर पहले ही रिलीज किया जा चुका है, जिसको दर्शकों का अच्छा रिस्पांस मिला था। वहीं बता दें कि फिल्म के ट्रेलर को देखकर भी दर्शकों की एक्साइटमेंट दोगुनी हो चुकी है। वहीं अब हर दिन कुछ ना कुछ नए अपडेट्स लेकर आने वाले फिल्म के मेकर्स ने अब एक नया पोस्ट रिलीज कर दिया है, जो रोमांच और रहस्य से भरपूर लग रहा है।
अनुराग कश्यप ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया पोस्टर
आपको बता दें कि अभी कुछ देर पहले ही अनुराग कश्यप ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया है, जो दोबारा का एक नया पोस्टर है। इस पोस्टर को साझा करने के साथ अनुराग कश्यप ने कैप्शन में लिखा, ‘ये मिस्ट्री तो और भी बढ़ती जा रही है…#Dobaaraa’। बता दें कि फिल्म ‘दोबारा’ को अनुराग कश्यप बना रहे है, जो अपनी बेहतरीन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं।
मर्डर मिस्ट्री ‘दोबारा’ इस दिन होगी रिलीज
आपको बता दें कि तापसी पन्नू स्टारर ये हॉरर फिल्म नहीं है, बल्कि एक मर्डर मिस्ट्री है। फिल्म में दिखाया गया है कि तापसी अपने परिवार के साथ एक ऐसे घर में जाती हैं, जहां उन्हें कुछ अजीब चीजें दिखती हैं। उन्हें एक पुराना टीवी दिखता है और उसमें दिखता है एक लड़का, जो कही ना कही उनकी जिंदगी से जुड़ा हुआ होता है। पुरस्कार विजेता अभिनेत्री तापसी पन्नू स्टारर इस फिल्म का निर्देशन अनुराग कश्यप कर रहे हैं और शोभा कपूर एंड एकता आर कपूर की कल्ट मूवीज ने इस निर्मित किया है, जो बालाजी टेलीफिल्म्स और सुनीर खेतरपाल और गौरव बोस (एथेना) के तहत एक नई विंग है। ये फिल्म 19 अगस्त 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।