शाहरुख़ खान की फिल्म पठान विवादों में लगातार घिरी हुई है. फिल्म के गाने बेशर्म रंग को लेकर खूब सियासत भी चलती रही है, साथ ही फिल्म के नाम को लेकर भी लोगों ने कई तरह के सवाल उठाये हैं. इन सबके बीच फिल्म रिव्यू और बेबाक बोल के चलते विवादों में रहने वाले कमाल राशिद खान एक बार फिर चर्चा में हैं. उन्होंने एक ट्वीट के ज़रिये कहा है कि मेकर्स और खुद शाहरुख़ खान फिल्म का नाम बदलने के बारे में सोच रहे हैं. इसे लेकर बड़ा फैसला सोमवार को यानि 2 जनवरी को सामने आ सकता है.
कमाल राशिद खान ने एक के बाद एक शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म को लेकर ट्वीट किये हैं साथ ही SRK फैंस को भी केआरके जवाब देते हुए नज़र आ रहे हैं. उन्होंने कहा Poor SRK Fans आप लोगों की किस्मत में सिर्फ हार लिखी हुई है. 25 जनवरी को फिर हारोगे हारने के बाद रोना आएगा। रोते रोते मुझे गालियां देना, मैं ज़ोर ज़ोर से आपकी किस्मत पर हसूंगा।
ये बात भी सामने आई कि पठान विवाद के बीच शाहरुख खान केआरके के खिलाफ लीगल एक्शन ले सकते हैं. केआरके ने अपने चैनल पर ‘पठान’ के गाने ‘बेशर्म रंग’ का रिव्यू किया था.कमाल आर खान और विवादों का नाता काफी पुराना है. कुछ महीने पहले ही केआरके अपनी करतूतों के चलते जेल से जमानत पर बाहर आए हैं. कमाल राशिद खान पर सलमान खान ने लीगल एक्शन लिया था. अब केआरके पर किंग खान बड़ा एक्शन ले सकते हैं. पठान के रिव्यु में दीपिका पर भी कटाक्ष किए थे जिसके बार किंग खान ने केआरके के खिलाफ ठोस कदम उठाने का फैसला किया है.खुद को फिल्म क्रिटिक कहने वाले केआरके ने ट्वीट किया और बताया कि एक्टर उनके खिलाफ लीगल एक्शन लेंगे. कमाल खान ने ट्वीट कर कहा कि- ‘शाहरुख खान मेरे खिलाफ लीगल एक्शन लेने जा रहे हैं क्योंकि ‘बेशर्म रंग’ गाने में अंग प्रदर्शन के लिए मैंने सच बोला था.
आप यहां मेरा गाने पर रिव्यू देख सकते हैं और बता सकते हैं अगर मैंने कुछ भी गलत बोला हो तो. इसके अलावा केआरके ने एक और ट्वीट किया” एक और ट्वीट में केआरके ने कहा कि, “अगर सिर्फ मेरे रिव्यू की वजह से शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ फ्लॉप हो जाएगी तो बता दूं कि वो गलत हैं. उनकी फिल्म कारणों की वजह से फ्लॉप होगी, पहला तो गलत नाम के कारण, दूसरा एक जैसी स्टोरी और एक्शन की वजह से और तीसरा पब्लिक के द्वारा बायकॉट करना वो रिव्यू करने से अगर मना करेंगे तो नहीं करूंगा.
अब शाहरुख़ उनपर बड़ा एक्शन लें सकते हैं.
India News (इंडिया न्यूज़), UP News: UP के डिप्टी CM ब्रजेश पाठक स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर…
Deepika-Ranveer की बेटी को लेकर छिड़ी हिंदू-मुस्लिम पर बहस, पूरा मामला जान हिंदुओं का खौला…
India News (इंडिया न्यूज),Russia–Ukraine War:रूस-यूक्रेन युद्ध में रूस की ओर से लड़ने गए उत्तर कोरियाई…
Nepal PM KP Oli अब चीन के साथ मिलकर कोई प्लान बना रहे हैं। वो…
India News (इंडिया न्यूज),Kho Kho World Cup: भारत में जनवरी में आयोजित होने जा रहे…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में छठ घाटों पर दिल्ली नगर निगम की और…