इंडिया न्यूज, अहमदाबाद:
गुजरात में आज दोपहर 3 बजे विधायक दल की बैठक होनी है लेकिन इससे पहले ही उपमुख्यमंत्री के पद पर आसीन नितिन पटेल का बयान आया है। उन्होंने कहा कि सीएम ऐसा होना चाहिए जिसे पूरा गुजरात जानता हो। आपको बता दें कि बीते रोज सीएम विजय रूपाणी द्वारा राज्यपाल को इस्तीफा देने के बाद से नए सीएम की चर्चा हो रही है। वहीं नए सीएम की रेस में नितिन पटेल का नाम भी आगे चल रहा है। इस बीच एक और सूचना आ रही है कि जहां एक ओर नितिन पटेल का उक्त बयान आया है, वहीं उनके घर के बाहर की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। हालांकि नया मुख्यमंत्री कौन होगा? इस बात का खुलासा तो दोपहर 3 बजे होने वाली विधायक दल की बैठक में ही होगा। इस बैठक में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रह्लाद जोशी और भाजपा महासचिव तरुण चुग मौजूद रहेंगे।

Also Read : आज दोपहर 3 बजे विधायक दल की बैठक, बन सकते हैं 2 डिप्टी सीएम