इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Cryptocurrency Bitcoin की कीमत फिर से 62 हजार डॉलर के पार पहुंच गई है। अब Bitcoin अपने दूसरे आल टाइम हाई पर है। इससे क्रिप्टो करेंसी का मार्केटकैप अब 2.50 ट्रिलियन डॉलर का हो गया है। इस समय बिटकॉइन 62,070 डॉलर के करीब ट्रेड कर रहा है। जबकि 15 अक्टूबर को बिटकॉइन ने 60 हजार का लेवल पार किया था। अप्रैल 2021 के बाद ऐसा पहली बार हुआ था जब Bitcoin 60 हजार डॉलर के पार गया था। इस साल जनवरी से अक्टूबर के बीच कुछ क्रिप्टोकरंसी में शानदार बढ़ोतरी देखने को मिली है। Shiba Inu में कई लाख गुना का उछाल आया है।
बात इसी महीने की करें तो अक्टूबर में 18 दिन के अंदर ही Bitcoin 29% बढ़ा है। 1 अक्टूबर को Bitcoin की कीमत 48,160 डॉलर पर थी जो अब 62,070 पर पहुंच गई है। इसके अलावा अन्य क्रिप्टो करेंसी की बात करें तो एथेरियम 1 अक्टूबर को 3,306 डॉलर पर था जो अब 3,851 पर पहुंच गया है। वहीं पोलकाडाट 42 डॉलर पर पहुंच गया है जो 1 अक्टूबर को 31 डॉलर पर था।
70 हजार रुपए बन गए 32.80 करोड़ रुपए
अगर 2021 की शुरूआत में किसी ने Alt Coins में 1000 डॉलर यानि कि करीब 70 हजार रुपए का निवेश किया था तो उसे आज बहुत अधिक मुनाफा मिलता। वहीं Shiba Inu ही अगर किसी ने 1000 डॉलर लगाए होते तो यह आज 32.80 करोड़ डॉलर यानि कि 2470 करोड़ रुपए बन गए होते। अगर किसी ने Solana Coin में 1000 डॉलर यानि 70 हजार रुपए लगाए होते तो वह आज 1.06 लाख डॉलर यानि कि करीब 80 लाख रुपए हो गए।
इसलिए आ रही Bitcoin में तेजी
हाल ही कुछ देशों ने cryptocurrencyको मान्यता दी है, जिस कारण बिटकाइन की कीमतों में उछाल आया। हालांकि कुछ देश इसे अर्थव्यवस्था के लिए खतरा भी बताते हैं। वहीं अमेरिकी रेगुलेटर्स Cryptocurrency के लिए पहले फ्यूचर्स एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड को हरी झंडी दे सकता है। इसी के चलते बिटकॉइन की कीमतों में तेजी आई है।
Connect With Us : Twitter Facebook