India News (इंडिया न्यूज़), Govinda Health Update: मंगलवार की सुबह बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर गोविंदा (Govinda) को अचानक गोली लग गई, जिससे वो चौंक गए। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। इस दिग्गज अभिनेता के चिंतित चाहने वाले अस्पताल पहुंच रहे हैं, वहीं गोविंदा के भाई कीर्ति कुमार ने खुलासा किया कि गोविंदा का ऑपरेशन हुआ है और अब वो ठीक हो रहें हैं।
गोविंदा के भाई ने बताई एक्टर की तबीयत
आपको बता दें कि आज यानी 1 अक्टूबर को गोविंदा के भाई कीर्ति कुमार मुंबई के क्रिटिकेयर अस्पताल पहुंचे। उन्होंने बाहर खड़े मीडिया से भी बात की और बताया कि अभिनेता से नेता बने गोविंदा की हालत में सुधार हो रहा है। उन्होंने कहा, “जब हम लोग आए तो उस वक्त उन्हें दिखाया, ऑपरेशन किया। मुझे ऐसा लगता है ठीक हो जाएं तो आज शाम को ही वो घर चले जाएं।”
इसके आगे भाई कीर्ति कुमार ने स्पष्ट किया कि गोविंदा के पैर के अंगूठे में चोट तब लगी जब वो जाने से पहले रिवॉल्वर चेक कर रहे थे। उन्होंने बताया कि रिवॉल्वर नीचे गिर गई और गोली गलती से चल गई। पैर के अंगूठे और जांघ के आसपास की उलझन के बारे में पूछे जाने पर कीर्ति ने कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि उन्हें कहां चोट लगी है। महत्वपूर्ण बात यह है कि वो सुधार कर रहें हैं ईश्वर की कृपा से। उन्होंने अपने फैंस और मीडिया के प्रति आभार व्यक्त किया है।
काफी समय से है गोविंदा के पास लाइसेंस रिवॉल्वर
इसके अलावा गोविंदा के भतीजे विजय आनंद ने भी बताया कि अभिनेता अब बेहतर हैं। उन्होंने आगे बताया कि वो आईसीयू में हैं और काफी बेहतर हैं। उन्होंने यह भी बताया कि अभिनेता के पास लाइसेंसी रिवॉल्वर काफी समय से है। बता दें कि घटना के ठीक बाद 60 वर्षीय अभिनेता के मैनेजर शशि सिन्हा ने बताया कि अभिनेता कोलकाता जाने की तैयारी कर रहे थे। हालांकि, उनके हाथ से रिवॉल्वर गिर गई और गलती से गोली चल गई।
घटना के समय गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा कोलकाता में थीं, जबकि उनकी बेटी टीना जो पूरे समय अपने पिता के साथ थीं, उन्हें अस्पताल से निकलते हुए देखा गया। हालांकि, वो अपनी कार में कैद होने के दौरान मीडिया से बचती रहीं। कश्मीरा शाह और राजू खेर सहित अभिनेता के कई करीबी दोस्त और रिश्तेदार उनका हालचाल जानने के लिए अस्पताल पहुंचे।