साउथ से लेकर हिंदी इंडस्ट्री में दर्शकों को अपनी खूबसूरती से ही नहीं बल्कि एक्टिंग से भी दीवाना बना चुकीं एक्ट्रेस सामंथा प्रभु पुष्पा के जबरदस्त सॉन्ग ‘ऊ अंतावा’ की ब्लॉकबस्टर सफलता और अक्लेम्ड शो ‘द फैमिली मैन’ में रिमार्केबल परफॉरमेंस के बाद अब हिंदी थेटर्स में ‘यशोदा’ के साथ अपनी पहली मौजूदगी दर्ज कराने के लिए तैयार हैं।बता दें कि यशोदा सामंथा की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म नहीं है, बल्कि दो भाषाओ वाली फिल्म है, जिसे हिंदी में डब करने के बाद रिलीज की जानी है, इस तरह से यह देश भर के सिनेमाघरों में उनकी पहली हिंदी भाषा में रिलीज होने वाली फिल्म बनने जा रही है।
थ्रिलर की दुनिया में लेकर जाते हुए सामंथा की यशोदा से टीज़र से पर्दा इस शुक्रवार 9 सितंबर उठाया जाने वाला है। डायरेक्टर जोड़ी हरि और हरीश द्वारा डायरेक्ट की गई फिल्म को शिवलेंका कृष्ण प्रसाद द्वारा प्रोड्यूस किया गया है।न्यू ऐज प्लाट में ऑथर-बैक्ड रोल निभाते हुए, सामंथा एज ऑफ द सीट एक्शन बैक्ड यशोदा में बिलकुल अलग अंदाज में नजर आने के लिए तैयार हैं।
इंडिया की नंबर #1 एक्ट्रेस द्वारा अभिनीत यह फिल्म एक फीमेल लीड फिल्म के लिए सबसे ज्यादा भाषाओं के नंबर्स को छूती है, यानी यह कुल 5 भारतीय भाषाओं – तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और हिंदी में रिलीज की जाने के लिए तैयार है। हालांकि, श्रीदेवी मूवीज के मेकर्स ने कहानी के बारे में ज्यादा कुछ नहीं बताया, लेकिन अपनी झलकियों से शुक्रवार को इसके टीजर को रिलीज करने से पहले दर्शकों के उत्साह को एक दूसरे लेवल पर पंहुचा दिया है।
फिल्म में सामंथा के साथ वरलक्ष्मी सरथकुमार, उन्नी मुकुंदन जैसे को-स्टार स्क्रीन शेयर करते नजर आने वाले हैं। वहीं, फिल्म लीडिंग लेडी के नए अवतार को दर्शकों के सामने पेश करने के लिए तैयार है।मजबूत तकनीकी क्रू द्वारा बैक्ड, यशोदा ने म्यूजिक के लिए मणि शर्मा, सिनेमैटोग्राफी के लिए एम सुकुमार और एडिटर के रूप में मार्तंड के वेंकटेश की एक टैलेंटेड टीम को शामिल किया है।और हरीश द्वारा डायरेक्टेड, यशोदा श्रीदेवी मूवीज के बैनर तले शिवलेंका कृष्ण प्रसाद द्वारा प्रोड्यूस की गई है और इस साल रिलीज होने के लिए तैयार है।
ये भा पढ़े – तारा सुतारिया मिस्ट्री मैन के साथ हुई स्पॉट, वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
India News (इंडिया न्यूज), Bageshwar Dham: पंडित धीरेंद्र शास्त्री की 'हिन्दू जोड़ो पदयात्रा' का आज…
India News (इंडिया न्यूज़),Jaipur Crime News: जयपुर के ब्रह्मपुरी थाना इलाके में एक महिला ने…
Mughal religious conversion: सोशल मीडिया पर मुगल काल की चर्चा हो रही है और लोग…
कुल संपत्ति या निवेश में 75,227 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई, जबकि कुल ऋण में…
India News (इंडिया न्यूज), Sambhal Violence: यूपी के संभल में हुई हिंसा से इलाके में…
India News (इंडिया न्यूज), CM Sukhu's Dream Project: हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में प्रदेश का…