इंडिया न्यूज, मुंबई:
Tip Tip Barsa Song: बॉलीवुड इंडस्ट्री में 90 का दशक गानों के मामले में सबसे खास माना जाता है। इस दशक में बॉलीवुड को कई सदाबहार गाने मिले हैं। इनमें से ही एक गाना था फिल्म ‘मोहरा’का ‘टिप टिप बरसा पानी’ (Tip Tip Barsa song) अक्षय कुमार और रवीना टंडन का ये गाना रोमांटिक सॉन्ग का बादशाह बनकर छाया था।

अब इसी गाने के नए वर्जन पर एक बार फिर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की सिजलिंग कैमिस्ट्री लोगों को मदहोश कर रही है। इस गाने में कैटरीना कैफ साड़ी में बेहद हॉट अंदाज में नजर आ रही हैं। अक्षय कुमार, करण जौहर और कैटरीना कैफ ने सोशल मीडिया पर ‘टिप टिप बरसा पानी’ का टीजर शेयर किया और अपने फैंस को सूचित किया कि यह गाना रिलीज (6 नवंबर) हो गया है।

गाने के वीडियो में कैटरीना कैफ सिल्वर मैटेलिक साड़ी भीगते हुए डांस करती दिख रही हैं। गौरतलब है कि अलका याज्ञनिक और उदित नारायण ने इस गाने को गाया गया था, वहीं तनिष्क बागची ने ‘सूर्यवंशी’ (Sooryavanshi)  के लिए नए वर्जन को फिर से बनाया है। कहना गलत नहीं होगा कि कॉप ड्रामा ‘सूर्यवंशी’ ने सिनेमाघरों में आते ही बॉक्स आॅफिस की रंगत लौटा दी है। बॉक्स आफिस इंडिया के शुरूआती आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन 26 करोड़ का कलेक्शन किया है। कुछ जगहों पर फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला तो वहीं कई जगह धीमी शुरूआत रही।

जानिए क्यों हो रहा है पंजाब में अक्षय कुमार की Sooryavanshi का विरोध

Connect With Us : Twitter Facebook