India News (इंडिया न्यूज़), OMG 2 Trailer, दिल्ली2012 में रिलीज हुई फिल्म OMG बड़े पर्दें पर हिट साबित हुई थी। वहीं इस फिल्म को देखने क बाद फैंस इसके सीक्वल के लिए बेताब थे। ऐसे में तमाम मुश्किलों को पीछें छूड़ते हुए अक्षय कुमार की सबसे ज्यादा चर्चित फिल्म ‘OMG 2’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। वहीं बता दें की ‘रख विश्वास’ टैग लाइक के साथ फिल्म के टैलर में अक्षय और पंकज की जोड़ी को बहुत खुबसूरती से दिखाया गया है।

“OMG 2” का ट्रेलर कर देगा रौंगटे खड़े

ट्रेलर की शुरुआत होती है टैग लाइन के साथ शुरु करो स्वागत की तैयारी, आ रहे डमरूधारी जिसको देखते ही रौंगटे खड़ें हो जातें है। वहीं जैसा की सभी जानते है कि फिल्म में अक्षय कुमार ने शिव क रुप में लोगों का दिल जीत लिया है। इसके साथ ही फिल्म में पंकज त्रिपाठी ने शरण मुदगल के किरदार में शिव भक्त की भूमिका निभाई है। वहीं ट्रेलर के अदंर शरण मुदगल की भगवान में आस्था को देखकर लोगों का रोम-रोम हर-हर महादेव के जयकारे लगाने लगाता है। अक्षय के साथ फिल्म में यामी गौतम ने वकील का रोल प्ले किया है। वहीं ट्रेलर को देखते हुए साफ तौर पर बताया जा सकता है की फिल्म एजुकेशन सिस्टम पर सवाल उठाने वाली है।

रोमांच से भरा हुआ है ट्रेलर

ट्रेलर की बात करें तो शुरुआत में भगवान शिव का अक्श दिखाया जाता और नंदी मेरे भक्त पर विपदा आने वाली है किसी ऐसे शिवगण को ले जाओ जो उसकी रक्षा कर सकें। इसेक बाद ट्रेलर में कोर्ट रूम का सीन दिखाया जाता है जिसमें कांति शरण मुदगल के नाम को बुलाया जाता है। वहीं आगें जज पूछते है की आरोपी और फरियादी कौन है। जिसको सुन कर पंकज त्रिपाठी अपना हाथ उठाते है। वहीं ट्रेलर के अदंर पंकज त्रिपाठी को भगवान शिव की भक्ति में लीन और अपनी दुनिया में व्यस्त देखा जाता है। कांति शरण की जिंदगी में परिवार और भगवान शिव की अराधना सर्वोपरि नजर आती है। वहीं ट्रेलर में आगें देखने को मिलता है की उनके बेटे के साथ कुछ ऐसी घटना होती है कि वह पूरें शिक्षा के सिस्टम पर ही सवाल उठाते हुए अदालत में पहुंट जाते है। वहीं इस कठिन समय में अक्षय कुमार शिवगण के रूप में उनकी मदद करते है।

मोटे तौर पर बताए तो फिल्म का ट्रेलर काफी पसंद करने वाला है। वहीं फिल्म में किरदारों के लुक की बात करें तो पंकज त्रिपाठी एक ऐम भक्त के रोल में नजर आ रहें है। वहीं फिल्म में उनकी भगवान के लिए आस्था को देखकर उनके लुक में चार चांद लग रहें है। दूसरी ही तरफ लंबी जटाओं के साथ माथे पर भस्म लगाए और चेहरे पर मुस्कान और अद्वितिय तेज में अक्षय शिवगण के बेहद अच्छे लग रहें है। फिल्म में यामी गौतम भी वकील के किरदार में बेहद अच्छी लग रही है। वहीं फिल्म के वन लाइनर भी काफी अच्छे है। वहीं सनातन धर्म को लेकर कई ऐसे उपदेश भरे डॉयलॉग हैं जिन पर सिनेमाघरों में ताली बजने की पूरी उम्मीद है।

इस दिन सिनमाघरों में देख सकते है फिल्म

फिल्म की रिलीज के बारें में बताए तो 11 अगस्त 2023 को सभी सिनमाघरों में रिलीज होने वाली है। वहीं उस फिल्म की टक्कर सनी देओल की फिल्म गदर 2 से होने वाली है। वहीं फिल्मों के लेकर खास बात यह है कि यह दोनों ही फिल्म सीक्वल फिल्म है। जिनके पहले पार्ट ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़ तोड़ कमाई की थी।

 

ये भी पढ़े: फिल्म सिटी को लेकर सीएम योगी ने दिया बड़ा बयान, 6 महीने के अंदर काम होगा पूरा