Shahid Kapoor OTT Farzi Trailer Release: बड़े पर्दे पर अपनी अदायगी का जलवा बिखरने के बाद शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) अब डिजिटल के लिए भी तैयार हैं। बता दें कि उनकी वेब सीरीज ‘फर्जी’ अगले महीने रिलीज के लिए तैयार है। शाहिद कपूर के इस डिजिटल डेब्यू में सिर्फ बॉलीवुड के कुछ सितारों का अभिनय ही देखने को नहीं मिलेगा, बल्कि साउथ के सितारों की अदायगी भी देखने को मिलने वाली है। जब से इस वेब सीरीज की घोषणा हुई, तब से ही फैंस को इसके ट्रेलर का इंतजार था, जो कि आखिरकार अब खत्म हो गया है।

विजय-शाहिद के बीच दिखेगी चूहे-बिल्ली की रेस

आपको बता दें कि राज निदिमोरू और कृष्णा डीके द्वारा निर्देशित यह शो क्राइम-थ्रिलर की थीम को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। यह जोड़ी ‘द फैमिली मैन’ जैसी चर्चित वेब सीरीज बनाने के लिए जानी जाती है। ‘फर्जी’ की कहानी में विजय सेतुपति और शाहिद कपूर के बीच चूहे-बिल्ली की रेस देखने को मिलेगी, जिनमें से कोई भी हार मानने को तैयार नहीं है।

सामने आए इस ट्रेलर की शुरुआत में शाहिद कपूर को नोटों से भरे बिस्तर पर देखा जा सकता है। वो नकली नोट बनाते हैं और इसी के जरिये लोगों को बेवकूफ बनाते हैं। वो खुद को एक आर्टिस्ट बताते हैं। उनके फर्जी होने की खबर इस कदर फैली है कि लॉ इनफोर्समेंट उनके पीछे पड़ गई है। यहीं पर विजय सेतुपति की एंट्री होती है। दोनों अभिनेताओं के बीच कई दमदार सीन्स देखने को मिलने वाले हैं।

इस प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी ‘फर्जी’

साथ ही बता दें कि शाहिद कपूर और विजय सेतुपति स्टारर ‘फर्जी’ 10 फरवरी को अमेजन प्राइम पर रिलीज हो रही है। इस वेब सीरीज का टीजर 4 जनवरी को रिलीज किया गया था। इस वेब सीरीज़ में शाहिद कपूर और विजय सेतुपति के अलावा अमोल पालेकर, के.के. मेनन और साउथ की जानी मानी एक्ट्रेस राशि खन्ना भी नजर आने वालीं हैं।