इंडिया न्यूज़, Bollywood News (Mumbai):
सनी देओल और दुलकर सलमान की फिल्म ‘चुप : रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट’ का ट्रेलर आज यानी सोमवार को रिलीज कर दिया गया है। आपको बता दें इस फिल्म के र्ट्रेलर का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था। वहीं अब सनी देओल और दुलकर सलमान के अलावा इस फिल्म में पूजा भट्ट और श्रेया धनवंतरी भी अहम भूमिका में नजर आएंगी। इस फिल्म को आर बाल्की द्वारा निर्देशित किया गया है। इतना ही नहीं, इसकी कहानी भी आर बाल्की ने ही लिखी है।

ऐसा है फिल्म चुप रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट का ट्रेलर

पेन मूवीज ने अपने यूट्यूब अकाउंट पर फिल्म चुप : रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट का ट्रेलर जारी किया है। वहीं ट्रेलर को देखकर लग रहा है कि ये कहानी एक ऐसे सीरियल किलर की है, जो पुरानी फिल्मों के जरिए अपने टारगेट को ढूंढना है और उन्हें उसी स्टाइल में मारता है। उसका हुकमार्क स्टार है। वो जिसका भी कत्ल करता है, उसके शरीर पर स्टार के मार्क छोड़ देता है। ये खेल स्टार का है। फिल्मों को मिलने वाली रेटिंग्स के आधार पर किलर अपना शिकार ढूंढता है। ट्रेलर देखकर यह स्पष्ट होता है कि वाकई ये कहानी एक आर्टिस्ट के रिवेज की है।

अमिताभ बच्चन ने लॉन्च किया ट्रेलर

आपको बता दें कि आर. बाल्की की आगामी फिल्म ‘चुप’ ने रिलीज के पहले ही पूरे देश में काफी चर्चा बटोरी है। जिसके बाद आज बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने इस ट्रेलर को लॉन्च किया है। मेकर्स ने बेताब दर्शकों के लिए 5 सितंबर को ट्रेलर रिलीज किया है। यहां दुलकर सलमान एक फिल्म लवर के रूप में नजर आ हैं। जिन्हें उन फिल्म क्रिटिक से शिकायत है जो अच्छी फिल्मों को बुरा रिव्यू देते हैं और बुरी फिल्मों को पैसे लेकर 5 स्टार देते हैं। ऐसे में ट्रेलर में पूजा भट्ट भी बुरा रिव्यू देने वाले क्रिटिक को हत्यारा बताती नजर आ रही हैं।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

ये भी पढ़े : कार्तिक आर्यन की अपकमिंग मूवी ‘आशिकी 3’ का ऐलान, एक्टर ने शेयर किया वीडियो

ये भी पढ़े : ‘पोन्नियिन सेलवन’ से प्रकाश राज, रहमान, शोभिता धूलिपाला का फर्स्ट लुक रिलीज, इस दिन फिल्म होगी रिलीज

ये भी पढ़े : फिल्म ‘मिड डे मील’ से सामने आया रणवीर शौरी का खलनायक लुक, डायेरक्टर अनिल सिंह ने शेयर किया पोस्टर

ये भी पढ़े : किम कर्दाशियां के पूर्व पति कान्ये वेस्ट ने खुद को बताया पोर्न एडिक्ट, बेटियों के लिए शेयर किया स्पेशल पोस्ट

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube|