इंडिया न्यूज़ (Delhi,Weather Update): राजधानी में कल यानि शनिवार को मौसम थोड़ा राहत वाला रहा. हालांकि दिन में ठंडी हवा चलने के कारण पिछले दिन के मुकाबले अधिकतम तापमान में 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई लेकिन सुबह में न्यूनतम तापमान सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक का रहा.

प्रदूषण के साथ अगले तीन दिन चलेगी दिल्ली में शीत लहर

मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में अगले दो से तीन दिन, खास तौर पर मंगलवार और बुधवार को शीत लहर रहेगी. इससे दिल्ली के तापमान में गिरावट होगी. दिल्ली का न्यूनतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. जबकि दिल्ली के कुछ हिस्सों में जिसमें आया नगर और रिज एरिया शामिल हैं. वहां के न्यूनतम तापमान में तीन डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज की जा सकती है. हालांकि दिल्ली वालों का लिए राहत वाली वात यह है कि इस बार शीत लहर रहने का दिन कम रहेगा और इसके बाद इस सीजन में शीत लहर आने की संभावना न के बराबर होगी. वहीं अगर दिल्ली के प्रदूषण की बात करें तो शनिवार को प्रदूषण के स्तर में थोड़ा सुधार हुआ है केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार रविवार को एयर इंडेक्स में थोड़ा और सुधार हो सकता है लेकिन हवा की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में निचले स्तर रहेगी. सोमवार से एयर इंडेक्स बढ़ सकता है लेकिन फिर भी शीत लहर तक यानि अगले तीन दिन तक हवा की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में ही रहेगी.

दिल्ली, चार दिन का येलो अलर्ट

शुक्रवार को मध्यम स्तर का कोहरा होने के कारण सुबह 8:30 बजे से पालम एयरपोर्ट के पास दृश्यता 500 मीटर रही. मौसम विभाग ने 17 से 20 जनवरी तक के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान कोहरा अधिक होने के आसार हैं.