Cheapest electric scooter: मार्केट में हर समय नए-नए इलेक्ट्रिक स्कूटर आते है. जिन्हें देख आप जरुर कन्फ्यूज हो जाते होंगे. मार्केट में लो स्पीड से लेकर हाई स्पीड वाले प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर आ चुके है। और लगातार नए-नए मॉडल आने की तैयारी में हैं। अब हर ग्राहक एक हाई स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर तो खरीद नहीं सकता है क्योंकि उनकी कीमत भी लाख रुपये से काफी ज्यादा होती है।
अब ऐसे में मार्केट के कुछ लो स्पीड वाले स्कूटर्स भी मौजूद हैं जिनसे आपकी अपनी रोजाना की जरूरत पूरी हो सकती हैं। जिन स्कूटर्स की बात हम इस रिपोर्ट में कर रहे हैं उनकी टॉप स्पीड 25kmph से ऊपर ही है। आइये जानते हैं इन स्कूटर्स के बारे में और साथ ही इनके फीचर्स पर भी नज़र डालते हैं.
Okinawa Lite
ओकिनावा का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर लो स्पीड की लिस्ट में शामिल है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 25 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड के साथ आता है। इसके अलावा यह 250- वॉट BLDC इलेक्ट्रिक मोटर से लैस आता है, जो सिंगल चार्ज में 60 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है। इसकी कीमत करीब 66,993 रुपये के करीब है।
Crayon Envy
हाल ही में क्रेयॉन मोटर्स ने भारतीय बाज़ार में Crayon Envy इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया था। यह कंपनी का दूसरा लो-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर है। यह प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसकी शुरूआती कीमत 64,000 रुपये है।
Ampere Reo Elite
Ampere ब्रांड का Reo Elite इलेक्ट्रिक स्कूटर भी इस लिस्ट में शामिल है, जो 25 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ आता है। इसमें 250W का aBLDC हब मोटर लगी मिलती है,जो फुल चार्ज होने पर करीब 60 किमी की दूरी तय करती है। इसके अलावा यह इलेक्ट्रिक स्कूटर Lithium-ion और Lead-Acid बैटरी के साथ आता है। इसकी कीमत करीब 42,999 रुपये से शुरू होती है।
Hero Electric Flash E2
बजट सेगमेंट में हीरो इलेक्ट्रिक Flash E2 स्कूटर के बारे में आप विचार कर सकते हैं जोकि एक लो स्पीड स्कूटर है। यह सिंगल चार्ज में 50-60 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है। Hero Electric Flash E2 में 250W की मोटर लगी है और इसकी टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसमें 48 वोल्ट 28 Ah लिथियम आयन बैटरी लगी हुई मिल जाती है। इस स्कूटर की कीमत 37,000 रुपये के आस-पास है।
Hero Electric Optima E5
Optima E5 स्कूटर 42 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ आता है। इसमें 4-5 घंटों में फुल चार्ज होने वाली लिथियम-आयन/लीड-एसिड बैटरी पैक मिल जाता है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 250-वाट इलेक्ट्रिक हब मोटर से लैस मिलता है। यह सिंगल चार्ज में 55 किलोमीटर की दूरी आसानी से तय कर सकता है। इसकी कीमत करीब 57,560 रुपये है।