There is a Ban in Foreign Countries,Sales are Happening Indiscriminately in India
विदेशों में है बैन,भारत में धड़ल्ले से हो रही बिक्री
इंडिया न्यूज ।
There is a Ban in Foreign Countries,Sales are Happening Indiscriminately in India भारत एक विकासशील देश होने के साथ-साथ हर प्रकार की सुविधाओं से संपन्न देश भी है । जहां कुछ चीजें ऐसी भी विकसित करता है जिनका बड़ी मात्रा में आयात निर्यात करता है। लेकिन कुछ चीजें इस प्रकार की है जिनका विश्व के कई विकासशील देशों में बैन है परंतु भारत में उन चीजों का अब भी धड़ल्ले से बिक्री हो रही है । विदेशों की तुलना में भारत
की जीवन शैली अलग है । भारत की तुलना में विकसित देशों में रहने वाले लोग अपनी सुरक्षा को लेकर ज्यादा सजग और सतर्क रहते हैं । शायद इसकी वजह से वह उन चीजों को समय रहते ही बैन कर देते है । भारत में इन चीजों पर कोई भी प्रतिबंध देखने को नहीं मिलता है। तो आइए जानते हैं कुछ चीजों के बारे में जो विदेशों में बैन होने के बावजूद भी भारत में आसानी से बिक रही हैं।
आप में से कई लोगों ने रेड बुल ड्रिंक को जरूर टेस्ट किया होगा। भारत में यह ड्रिंक बड़ी ही आसानी से आपको किसी भी दुकान पर मिल जाएगी । मगर शायद आप में से बहुत कम लोग यह जानते हों कि रेड बुल को कई दूसरे देशों में बैन
किया गया है। फ्रांस और नॉर्वे जैसे देशों में इस ड्रिंक में अधिक कैफीन की मात्रा पाए जानें के कारण बैन लगाया गया है । वहीं यूरोपियन देश लिथुआनिया में इस ड्रिंक को 18 साल से कम आयु वालों के लिए प्रतिबंधित किया गया है। इतनी जगहों पर बैन होने के बावजूद भी भारत में लोग इसे एंजॉय करते हैं।
आप में से कई लोगों के घर में लाइफ बॉय साबुन का इस्तेमाल किया जाता है। पर आपको यह जानकर हैरानी होगी कि विकसित देशों में इस साबुन का इस्तेमाल जानवरों के लिए किया जाता है। विदेश के डॉक्टर्स इस साबुन को स्किन के लिए खराब मानते हैं, यही वजह है कि इस साबुन का इस्तेमाल वहां जानवरों पर किया जाता है। वहीं भारत की बात करें तो इस साबुन को ह्यूमन के इस्तेमाल के लिए बेचा जाता है।
डिसप्रिन दवा को सिर दर्द से राहत पाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। भारत में यह दवा आपको किसी भी स्टोर पर बड़ा आसानी से मिल जाएगी, इतना ही नहीं हम अक्सर टीवी पर इस दवा के प्रचार को देखते हैं। मगर कई अन्य देशों में
इस दवा की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया गया है। इस दवा को कई अन्य देशों में सेहत के लिए सेफ नहीं माना जाता है, इसी बात का हवाला देकर इसे कई देशों में बैन किया गया है। केवल डिसप्रिन ही नहीं बल्कि निमुलिड और डी कोल्ड टोटल की जैसी दवाइयां कई अन्य देशों में बैन की गई हैं।
आप में से कई लोगों के घरों में ऑल्टो 800 कार होगी। बजट फ्रेंडली कार होने के कारण इंडियन फैमिली इस कार को अफोर्ड कर पाती हैं, मगर आपको बता दें कि कई विकसित देशों में इस कार को बैन किया गया है। ग्लोबल एनसीपिए
टेस्ट ना क्लियर कर पाने के कारण इस कार को बेहद असुरक्षित माना जाता है, पर इन सबके बावजूद ऑल्टो 800 कार भारत में काफी फेमस हैं और इंडिया की सड़को पर आसानी से देखने को मिल जाती है। ऑल्टो 800 के अलावा टाटा नैनो पर भी कई देशों ने असुरक्षित होने के कारण बैन लगाया है।
बंद नाक और गले को आराम देने वाली विक्स भारत के हर घर में पाई जाती है। इसके इस्तेमाल से जुकाम और सर्दी के दिनों में राहत मिलती है, मगर इस प्रोडक्ट पर भी अमेरिका और अन्य यूरोपीय देशों ने बैन लगाया गया है। वहां के
एक्सपर्ट्स का ऐसा मानना है कि विक्स में कई ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो सेहत के लिए हार्मफुल हो सकते हैं। हालांकि भारत में इसपर कोई बैन नहीं है, आपको यह किसी भी दुकान पर बड़ी आसानी से देखने को मिल जाएगी।
फसल खराब करने वाले कीटाणुओं को मारने के लिए पेस्टिसाईड का प्रयोग किया जाता है । वहीं किसान अपनी फसल की ग्रोथ के लिए इसका ज्यादा से ज्यादा सेवन करता है । लेकिन विदेशों में इन पर बैन है । इन केमिकल मिले हुए कीटनाशक के इस्तेमाल से खेतों की फर्टिलिटी पर असर पड़ता है, वहीं लोगों की सेहत के लिए भी इन पेस्टिसाइड्स को खराब माना जाता है। वहीं भारत की बात करें तो उनकी बिक्री बड़ी आसानी हो जाती है।
हम सभी ने कभी ना कभी जेली वाली कैंडीज जरूर खाई होंगी। कलरफुल होने के कारण जेली कैंडीज बच्चों को बेहद पसंद होती है। लेकिन कनाडा,ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका जैसे देशों में इन कैंडीज पर बैन लगाया है। वहां के एक्सपर्ट्स का यह
मानना है कि इन कैंडी को बच्चे ज्यादा खाते हैं,जो कि उनकी सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकती है। वहीं इन बड़े देशों में बैन होने के बावजूद भारत में कैंडीज छोटी-छोटी दुकानों पर भी आसानी से मिल जाती हैं। तो यह थी कुछ चीजें जो दुनिया भर के कई देशों में बैन हैं, मगर भारत में ये चीजें आपको बड़ा आसानी से मिल जाएंगी।
There is a Ban in Foreign Countries,Sales are Happening Indiscriminately in India
Connect With Us : Twitter Facebook
Tamil Nadu News: कभी-कभी सिर्फ एक गलती पूरे परिवार में तबाही मचा देती है। ऐसा…
India News (इंडिया न्यूज), DAP Fertilizer: मध्य प्रदेश के राजगढ़ में सोमवार को बंटने वाली…
7 Days Quick Weight Lose Tips: यह वर्कआउट प्लान आपको फिट और स्वस्थ रखने में मदद…
कानून मंत्रालय ने कहा, जेसीओपी द्वारा की गई सिफारिशों की तर्ज पर एक मसौदा विधेयक…
How to Reduce Fatty Liver: मौजूदा दौर में तमाम लोग फैटी लिवर के शिकार हैं।…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan Weather Today: राजस्थान में सर्दी ने दस्तक दे दी है। सुबह-शाम…