समाजवादी पार्टी के संरक्षक व पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव की तबीयत में कोई सुधार देखने को नहीं मिल रहा है.बता दें मेदांता अस्पताल ने रविवार को बयान जारी कर बताया कि मुलायम सिंह यादव की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है और वह जीवन रक्षक दवाओं पर हैं.
इससे पहले अस्पताल ने शनिवार को हेल्थ बुलिटेन जारी करते हुए कहा था, “मुलायम सिंह अभी भी गंभीर हैं और जीवन रक्षक दवाओं पर हैं. उनका इलाज आईसीयू में विशेषज्ञों की एक व्यापक टीम द्वारा किया जा रहा है.” बुलेटिन को समाजवादी पार्टी के आधिकारिक हैंडल से ट्विटर पर भी साझा किया गया. बता दें मुलायम सिंह यादव का इलाज गुरग्राम स्थित मेदांता अस्पताल में किया जा रहा है.