दिल्ली की सड़कों पर आज फिर एक बार लम्बा जाम लग सकता है। वहीं दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर दी है। कांवड़ियों के दिल्ली होते हुए अपने मूल स्थानों पर लौटने के कारण मंगलवार को मध्य, पूर्वी, पूर्वोत्तर दिल्ली और इसकी सीमाओं पर मुख्य मार्गों पर ट्रैफिक जाम की स्थिति पैदा हो सकती है। वहीं दूसरी तरफ आज कांग्रेस नेता सोनिया गांधी की ईडी द्वारा पूछताछ को लेकर भी मध्य दिल्ली में भी यातायात के प्रभावित हो सकती है।