इंडिया न्यूज, मुम्बई:
(NCB Busted Highprofile Case) नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने शनिवार देर रात बीच समुंद में बड़ा आपरेशन चलाया और हाई प्रोफाइल रेव पार्टी का भंडाफोड़ किया और चार तरह के ड्रग्स कोकीन, हशीश, एमडीएमए व मेफेड्रीन बरामद हुए हैं। रविवार को पूरा दिन यह मामला सभी मीडिया में प्राइम बन गया।
सोशल मीडिया पर एनसीबी की कार्रवाई ट्रेंड करने लगी। इसका मुख्य कारण था एनसीबी द्वारा हिरासत में लिए गए हाई प्रोफाइल लोग। इनमें सबसे बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान का बेटा आर्यन खान और अरबाज सेठ मर्चेंट का नाम भी है। हालांकि एनसीबी ने 8 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया और समन भेजा है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस हाई प्रोफाइल केस का भंडाफोड़ एनसीबी ने कैसे किया, कितने दिन पहले तैयारी की थी और आपरेशन को अंजाम कैसे दिया। आईए जानते हैं NCB की कार्रवाई की पूरी जानकारी-
फैशन टीवी की ओर से एक पूल पार्टी आयोजित की गई थी, जोकि 72 घंटे की थी। जिस क्रूज पर छापेमारी की गई, वह क्रूज शनिवार को रवाना होना था। उसमें बॉलीवुड, फैशन व बिजनेस इंडस्ट्री से जुड़े लोग शामिल थे। पहले दिन क्रूज पर मियामी स्थित डीजे स्टेन कोलेव के साथ डीजे बुल्जआई, ब्राउनकोट व दीपेश शर्मा की परफॉर्मेंस थी। आइवरी कोस्ट के डीजे राउल के डीजी कोहरा और मोरक्कन कलाकार कायजा के साथ भी एक परफॉर्मेंस होनी थी। इसके बाद Champagne All Black Party भी होनी थी। यह शिप 4 अक्तूबर को सुबह 10 बजे मुंबई लौटना था।
बताया जा रहा है कि इस रेव पार्टी का भंडाफोड़ करने की तैयारी NCB 15 दिनों से कर रही थी। शनिवार को शिप के रवाना होने से पहले ही एनसीबी के सदस्य सिविल वर्दी में शिप पर चढ़ गए। इस गुप्त आपरेशन को जोनल अधिकारी समीर वानखेड़े के नेतृत्व में अंजाम दिया गया। शिप जब मुम्बई से गोवा के लिए रवाना हुआ तो सब कुछ ठीक था। लेकिन जैसे ही शिप बीच समुंद्र में पहुंचा तो पार्टी शुरू हो गई और इसी के साथ एनसीबी भी सक्रिय हो गई। कुछ लोगों ने जैसे ही ड्रग्स का सेवन करना शुरू किया तो टीम ने आरोपियों को रंगे हाथों ही पकड़ लिया। इसके बाद पकड़े गए आरोपियों को मुम्बई स्थित एनसीबी के कार्यालय में लाया गया।
Read More : Bollywood Drugs Connection : बॉलीवुड बना चुका है ड्रग पर फिल्में
India News(इंडिया न्यूज), Rajasthan Weather Update: राजस्थान के लगभग सभी जिलों में कड़ाके की ठंड…
दुनिया में परमाणु हथियारों की बात करें तो उस वक्त सबसे ज्यादा परमाणु हथियार रूस…
India News(इंडिया न्यूज),Road accident: कानपुर देहात के सहायल थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह हुए दर्दनाक सड़क…
Puneet Superstar Viral Video: वायरल वीडियो में पुनीत जब तक संभल पाते, तब तक उन…
पोस्ट में रामगोपाल यादव ने चुनाव आयोग को टैग करते हुए मांग की है कि…
India News (इंडिया न्यूज), Itawa News: 22 नवंबर 2024 को प्रयागराज मंडल के इटावा रेलवे…