India News (इंडिया न्यूज़), Python-Crocodile Fight: दुनिया में अगर किसी भी खतरनाक जीव की बात की जाती है। तो सबसे पहले सांप और मगरमच्छ का नाम सामने आता है, क्योंकि यह काफी खतरनाक और जानलेवा है। इनके बारे में कहा जाता है कि यह कब हमला कर दें इसके बारे में कोई नहीं जानता, लेकिन क्या हो अगर यह दोनों आमने-सामने आ जाए, हाल ही में एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें मगरमच्छ और सांप के बीच जंग छिड़ी हुई है।
सोशल मीडिया पर मगरमच्छ और सांप हुए वायरल
सोशल मीडिया पर हमेशा कोई ना कोई अजीब वीडियो सामने आती है। ऐसे में एक वीडियो सामने आई है, जिसमें अजगर और मगरमच्छ आपस में लड़ते हुए नजर आ रहे हैं। दोनो की लड़ाई को जंगल में किसी झील के पास देखा जा रहा है। इसके साथ ही बीच-बीच में कुछ और जानवरों को दिखाया जा रहा है। जिसमें कहा जा रहा है कि यह वीडियो साउथ अमेरिका की बताई जा रही है।
एक ऐसा मंदिर जहां माता करती है भक्तों से बात, खुद देती है प्रसाद – IndiaNews
अजगर और मगरमच्छ का वीडियो वायरल
वीडियो के बारे में बताया जाए तो सबसे पहले मगरमच्छ अजगर पर हमला करता है। वह अपने मुंह में अजगर को जाकण लेता है। अजगर भी झपटकर मगरमच्छ को पकड़ता है। दोनों के बीच जंक को देखा जाता है, मगरमच्छ तेजी से अपने दांत अजगर के बदन में घुस रहा था। उसे देखकर लग रहा था कि शायद वह उसे काट के खा जाएगा लेकिन धीरे-धीरे अजगर की पकड़ मजबूत हुई और अंत में अजगर ने अपनी पकड़ को मजबूत किया और अचानक से वह पेड़ पर जाकर चढ़ गया।
इन राशियों के लिए काला धागा है श्राप, भूलकर भी ना करें धारण – IndiaNews
वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल
बता दे की वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद अब वायरल हो चुका है। इस पर 57 लाख व्यूज भी आए हुए हैं और कमेंट करके लोग अपना रिएक्शन भी सांचा कर रहे हैं। एक ने कहा कि “मगरमच्छ छोटा था इसलिए वह ज्यादा बल नहीं दिखा पाया”, तो एक ने कहा कि “कुछ साल और फिर वह मगरमच्छ अजगर को मार के खा जाएगा”, एक ने कहा, “मुश्किलों में भी ताकत बनाए रखना ही जीत होता है”