Naagin 6:
छोटे पर्दे के फेमस शो में से एक ‘नागिन 6’ (Naagin 6) को लोगों के द्वारा खूब पसंद किया जाता है। इस बात में कोई दो राय नहीं है कि फेमस टीवी शो ‘नागिन ‘ (Naagin) को उसके पहले ही सीजन से दर्शकों का खूब प्यार मिला है। ‘नागिन 6′ (Naagin 6) को भी दर्शकों के द्वारा खूब प्यार मिल रहा है। बता दे नागिन 6’ (Naagin 6) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि शो मेकर एकता कपूर ने इस सीरियल की कहानी में बड़ा बदलाव लाने का फैसला कर लिया है।
‘नागिन 6’ (Naagin 6) की कहानी मे होगा बड़ा बदलाव
कहानी को फिर से मजेदार बनाने के लिए इसमें लीप लाने की तैयारी हो चुकी है। जिसके बाद शो की कहानी सीधे 20 साल आगे चली जाएगी। इसलिए अब शो की लीड एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) का किरदार भी पूरी तरह बदलने वाला है। शो जब से लॉन्च हुआ है तब से ही यह TRP लिस्ट में टॉप 10 में शामिल है। लेकिन ऐसा लग रहा है कि मेकर्स ने अब टॉप 3 पर आने के लिए कमर कस ली है। इसलएि शो की कहानी को 20 साल आगे बढ़ाया जा रहा है। बता दें कि नई कहानी में तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) का किरदार प्रथा अब खत्म हो जाएगा। जबकि वह अब नए अवतार में अपनी ही बेटी बनकर लोगों के सामने आएंगी।
तेजस्वी ने शेयर की वीडियो
तेजस्वी प्रकाश ने इंस्टाग्राम एक वीडियो के जरिए इस खबर को अपने फैंस तक पहुचाई है। इस वीडियो मे तेजस्वी बता रहीं हैं कि वो खुद की बेटी के रोल में दिखेंगी। बता दे इसके साथ ही तेजस्वी के लुक को भी बदल दिया गया है। जिसमें उन्होंने अपने किरदार की एक झलक भी दिखाई है। तेजस्वी अब प्रथा की बेटी नागिन प्रार्थना के किरदार में नजर आने वाली हैं। तेजस्वी के अलावा शो के मुख्य किरदारों में अभिनेता सिम्बा नागपाल, सुधा चंद्रन और महक चहल भी शामिल हैं।
ये भी पढ़े – ‘द कपिल शर्मा’ शो को अब इस स्टार ने कहा अलविदा, सामने आई ये वजह