(इंडिया न्यूज़, These 5 actors dominated OTT in the year 2022): इस समय ओटीटी का दौर सबसे बेहतरीन प्लेटफार्म में से एक है। जहां दर्शको के पसंद के मुताबिक शो देखने को मिलते है। कोरोना महामारी के समय में ये फिल्म इंडस्ट्री के लिए बेहतर विकल्प निकला था। कोरोना के चलता देश में सिनेमा हॉल बंद पड़े हुए थे तब ओटीटी प्लेटफार्म पर कई सारी फिल्में रिलीज़ हुई है। आज के टाइम में कई सारी मूवीज सीधे प्लेटफार्म पर रिलीज़ होती है।
साल 2022 में कई सुपरस्टार ने वेब सीरीज़ के जरिए घर-घर में अपनी पहचान बनाई है। इसमें पंकज त्रिपाठी जैसे कलाकार शामिल हैं। इस खबर में हम आपको ऐसे एक्टर्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं, जिन्होंने इस साल वेब सीरीज के जरिए ओटीटी प्लेटफॉर्म पर धूम मचा दी…
चलिए आपको बताते है साल 2022 में ओटीटी पर छाए रहे ये 5 एक्टर..
पंकज त्रिपाठी
इस लिस्ट में शुमार सबसे पहला नाम है बॉलीवुड के रियलस्टिक एक्टिंग के जरिए अपनी पहचान बनाने वाले पंकज त्रिपाठी। इस साल पंकज त्रिपाठी की मिर्जापुर सीजन 2 ओटीटी पर आई थी। मिर्जापुर में कालीन भैया का किरदार निभाकर अपना सिक्का जमाया है। बता दें, साल 2022 में पंकज का नाम वेब सीरीज के टॉप एक्टर्स में शुमार है।
इसके अलावा पंकज त्रिपाठी ने क्रिमिनल जस्टिस’, ‘सैक्रेड गेम्स’, ‘ ‘क्रिमिनल जस्टिस- बिहाइंड क्लोज्ड डोर्स’ और ‘क्रिमिनल जस्टिस – अधूरा सच’ वेब सीरीज में एक्टिंग की हैं।
मनोज बाजपाई
अपनी एक्टिंग से लोगों के दिल जीतने वाले मनोज बाजपाई ने अपनी एक अलग ही पहचान बनाई। पंकज त्रिपाठी की ही तरह मनोज बाजपाई एक उम्दा कलाकार है। बता दें मनोज बाजपाई ने ‘द फैमिली मैन’ से वेब सीरीज की दुनिया में कदम रखा था। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर वो दूसरे सबसे बड़े स्टार बन गए हैं। ‘द फैमिली मैन’ के तीसरे सीजन में भी मनोज बाजपेयी एक्टिंग के जौहर दिखाते नजर आएंगे। गैंग्स ऑफ वासेपुर स्टार ने ‘सीक्रेट्स ऑफ सिनौली’, ‘रे’ ‘द फैमिली मैन’ के अलावा ‘शुभ’ वेब सीरीज में काम किया है।
जितेंद्र कुमार
तीसरे स्थान पर जितेंद्र कुमार ने ‘पंचायत’ वेब सीरीज में अपनी धांसू एक्टिंग से लोगों के दिलों में राज किया। इसमें जितेंद्र ने ‘अभिषेक सर’ के किरदार में जान डाल दी थी। साल 2022 में ओटीटी प्लेटफॉर्म की स्टार लिस्ट में जितेंद्र कुमार तीसरे पायदान पर मौजूद है।
सामंथा रुथ प्रभु
साउथ इंडस्ट्री की सुपरस्टार सामंथा रुथ प्रभु ने साल 2021 में मनोज बाजपेयी के साथ वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन’ से ओटीटी डेब्यू किया था। वेब सीरीज और ओटीटी फ्लेटफॉर्म पर सामंथा चौथे स्थान पर हैं। सामंथा ने ‘द फैमिली मैन 2’ में अपनी ज़बरदस्त एक्टिंग फैंस को सरप्राइज़ किया है।
नवाजुद्दीन सिद्दीकी
इस लिस्ट में पांचवे स्थान पर हैं बॉवीवुड के सबसे टेलेंटिड एक्टर में शुमार नवाजुद्दीन सिद्दीकी वेब सीरीज और ओटीटी प्लेटफॉर्म की लिस्ट में पांचवें नंबर पर विराजमान हैं। नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बॉलीवुड के बाद वेब सीरीज, ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी अपनी धमक बरकरार रखी है। माउंटेन मैन ने ‘सैक्रेड गेम्स’ ‘सीआईडी’, ‘एमसी माफिया’ वेब सीरीज में जलवा दिखाया है।
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Weather: हिमाचल में घूमने का मन बना रहे सैलानियों के लिए…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली की सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट की आईपी इस्टेट थाना की पुलिस…
India News (इंडिया न्यूज), New Year 2025: नए साल का इंतजार अब बहुत जल्द ही…
India News (इंडिया न्यूज), Manmohan Singh Died: पूर्व PM मनमोहन सिंह के निधन पर राजस्थान के…
India News (इंडिया न्यूज),Bihar Leaders On Manmohan Singh: पूर्व PM डॉ. मनमोहन सिंह का 92…
India News (इंडिया न्यूज)UP News: UP के CM योगी आदित्यनाथ ने भारत के पूर्व PM…