इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में कुछ क्रिप्टोकरेंसी ऐसी हैं जो बहुत ऊंचे शिखर पर पहुंच चुकी हैं। इनमें बिटकॉइन और इथेरियम का नाम सबसे पहले आता है। लेकिन अब बिटकॉइन की वैल्यू आधी से नीचे जाकर ठहर चुकी है। हालांकि एक समय था जब बिटकॉइन 65 हजार डॉलर को पार कर गया था। तब कहा जा रहा था कि यह आने वाले सालों में 1 लाख डॉलर पर भी पहुंच सकता है। लेकिन मार्केट क्रैश के बाद इसकी बढ़ोत्तरी पर जैसे ब्रेक लग गया है। ऐसे में दूसरे क्रिप्टो टोकनों को उभरने का मौका मिला है जो बिटकॉइन का विकल्प बनकर मार्केट में स्थापित हो सकते हैं। ऐसे कौन से डिजिटल कॉइन हैं जो बिटकॉइन, इथेरियम जैसे टॉप कॉइन्स को पछाड़ने का दम रखते हैं, एक नजर डालते हैं।

सोलाना

सोलाना एक ओपन सोर्स प्रोजेक्ट है जो ब्लॉकचेन तकनीक पर आधारित है। यह डीसेंट्रलाइज्ड फाइनेंस सॉल्यूशन उपलब्ध करवाता है। यह डीसेंट्रलाइज्ड ऐप्स को सपोर्ट करने के हिसाब से डिजाइन किया गया है। वर्तमान में इसकी कीमत 1 हजार रुपये के आसपास चल रही है। यह एक ऐसा कॉइन में जिसमें कम पूंजी लगाकर मुनाफा कमाया जा सकता है। यह बिटकॉइन, इथेरियम का विकल्प बनने का दम रखता है।

कार्डानो

कार्डानो भी एक स्टेबल क्रिप्टो ऑप्शन माना जाता है। यह इस वक्त सबसे तेजी से ग्रो करने वाली क्रिप्टोकरेंसीज में से एक है। इसका खास फीचर है इसको माइन करने में ज्यादा एनर्जी का इस्तेमाल नहीं होता है। कम कीमत में निवेश विकल्पों के लिहाज से यह एक अच्छा ऑप्शन माना जाता है।

डॉजकॉइन

Dogecoin की कीमत एकदम से उछाल पर आ गई है। अक्टूबर के अंत में एलन मस्क ने जब से ट्विटर को अपने अधिकार में किया है, तब से ही टोकन में जबरदस्त उछाल देखा जा रहा है। यहां पर इसकी संभावना भी है कि एलन मस्क आने वाले दिनों में डॉजकॉइन को ट्विटर के लिए पेमेंट ऑप्शन के रूप में भी जोड़ सकते हैं। इसलिए इस टोकन में बड़े मुनाफे की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। यह बिटकॉइन को पछाड़ने का दम रखता है।

लाइटकॉइन

Litecoin को बिटकॉइन का करीबी साथी माना जाता है। दोनों ही क्रिप्टोकरेंसी एक जैसे अंदाज में काम करती हैं लेकिन लाइटकॉइन कुछ चीजों में बेहतर माना जाता है। मसलन, लाइटकॉइन के सिस्टम को बिटकॉइन के सिस्टम से 4 गुना तेजी से काम करने के लिए डिजाइन किया गया है। दूसरा, बिटकॉइन के पास 2.1 करोड़ कॉइन्स की लिमिट है। जबकि लाइटकॉइन के पास 8.4 करोड़ कॉइन्स की लिमिट है।

एवैलॉन्च

इसके बारे में कहा जा रहा है कि यह क्रिप्टो मार्केट का उभरता सितारा है। AVAX इसका नेटिव कॉइन है। इसे ब्लॉकचेन के मैकेनिज्म और ट्रांजैक्शन फीस, दोनों के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। पिछले कुछ समय में इसकी मजबूती बढ़ी है और इसके साथ और भी नए एप्लीकेशंस जुड़ते जा रहे हैं जिसके कारण इसकी वैल्यू आने वाले समय में बढ़ने की संभावना भी है।