इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:

Senior Citizen Savings Scheme : सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम पोस्ट आफिस के स्मॉल सेविंग स्कीम्स में अधिक आयु के लोगों के लिए एक अच्छी स्कीम है। इस स्कीम में रिटर्न भी मिलता है और इसके साथ ही कई सुविधाएं भी मिलती हैं। यानी अगर आपकी उम्र कम से कम 60 साल है तो यह स्कीम आपके लिए है।

वहीं आप इस स्कीम के तहत मेच्योरिटी के बाद भी अकाउंट को आगे एक्सटेंड भी करवा सकते हैं। इसके लिए पोस्ट आफिस में आपको एक फॉर्म भरकर और इस अकाउंट का पासबुक जमा करना होगा। आगे बढ़ाए गए अकाउंट पर आपको तय ब्याज भी मिलेगा।

ये हैं एक्सटेंड कराने के नियम (Senior Citizen Savings Scheme)

सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम अकाउंट को मेच्योरिटी के बाद आगे बढ़ाने की सुविधा पोस्ट आॅफिस आपको देता है। इस अकाउंट को आप तीन साल के लिए आगे बढ़ा सकते हैं। ऐसा करने के लिए आपको पोस्ट आॅफिस में फॉर्म भरकर और इस अकाउंट का पासबुक जमा करना होगा। अकाउंट को मेच्योरिटी से एक साल के भीतर कभी भी एक्सटेंड करा सकते हैं। और इस पर आपको आपको तय ब्याज भी मिलेगा।

7.4 प्रतिशत मिलता है सालाना ब्याज (Senior Citizen Savings Scheme)

पोस्ट आफिस के सीनियर सिटीजन्स सेविंग्स स्कीम अकाउंट में फिलहाल 7.4 प्रतिशत सालाना के हिसाब से ब्याज मिलता है। यह बाकी की स्मॉल सेविंग स्कीम्स के मुकाबले ज्यादा रिटर्न मिल रहा है। इस स्कीम में बेहतर रिटर्न के साथ-साथ इनकम टैक्स कानून 1961 की धारा 80उ के तहत टैक्स में भी छूट मिलती है। इस अकाउंट में आप केवल 15 लाख रुपए तक की राशि जमा करवा सकते हैं। और केवल 1000 रुपए में यह अकाउंट ओपन करा सकते हैं।

Aslo Read : ONGC Recruitment 2021 एचआर एग्जीक्यूटिव और पीआरओ के पदों के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube