India News ( इंडिया न्यूज़ ) Best selling Price : देश का कार मार्केट इतना जबरदस्त तरीके से आगे बढ़ रहा है। तो वहीं, कंपनियां भी अब कम बजट में आने वाली कारों पर शानदार फीचर देने लगी है। जी हाँ, आज कल सुनरूफ जैसी गाड़ियों को खरीदने का खूब ट्रेंड चल रहा है। आप के लिए आज यहाँ पर 27 किलोमीटर प्रति लीटर वाले और 6 लाख के बजट में आने वाली गाड़ियां की डीटेल्स लाए है।

Maruti Ertiga

यह कार 7 सीटर फैमिली के लिए सबसे शानदार कारों में से एक है। लेकिन इस कार की कीमत कम है। वाहन निर्माता कंपनीयों ने इस कार को कुल दो वेरिएंट में पेश किया है। बता दें, भारतीय बाजार में इस कार की कीमत 12 लाख रुपये से लेकर 13 लाख रुपये तक है। वहीं, ये कार एक किलो सीएनजी में करीब 27 किलोमीटर तक चल सकती है।

Maruti Eeco

हमारी लिस्ट में दूसरी नंबर पर यह शानदार कार है। आपको बता दें की भारत में मारुति की ईको की डिमांड काफी ज्यादा है। ये कंपनी फिटेड सीएनजी के साथ आती है। इस कार में 5 सीटर का आपको ऑप्शन भी मिलता है। इस कार की कीमत 7 लाख रुपये से शुरू होती है। माइलेज की बात करें तो यह एक किलो सीएनजी में 27 किलोमीटर तक का माइलेज दे सकती है।

Tata Tiago Mileage

हमारी लिस्ट में तीसरी नंबर पर यह बेहतरीन कार है। टाटा मोटर्स की इस पॉपुलर कार की कीमत केवल 5 लाख रुपये से शुरू होती है जो 8 लाख 19 हजार 900 रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। माइलेज की बात करें तो इस कार का पेट्रोल (मैनुअल) वेरिएंट 20.01 kmpl तो, वहीं CNG वेरिएंट एक किलोग्राम सीएनजी में 26.49 km की माइलेज ऑफर करता है।

ये भी पढ़े- Tingling In Hands: इस विटामिन की कमी से हाथ में होती है झुनझुनी, जानें कैसे दूर करें ये समस्या