Farah Khan Birthday: बॉलीवुड की फेमस कोरियोग्राफर और डायरेक्टर फराह खान (Farah Khan) 9 जनवरी को अपना 57वां जन्मदिन मना रहीं हैं। बता दें कि बड़े-बड़े सुपरस्टार्स को अपने इशारों पर नचाने वाली फराह अब तक 100 से ज्यादा गानों को कोरियोग्राफ कर चुकी हैं। अब बर्थडे के मौके पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। इस खास मौके पर बॉलीवुड सितारे उन्हें खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई देते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर रहें हैं।

अनुष्का शर्मा

आपको बता दें कि कोरियोग्राफर के बर्थडे विश करते हुए एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम स्टोरी पर फोटो शेयर की है, जिसमें लिखा, “जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं फराह, आप हमेशा खुश रहें।”

मलाइका अरोड़ा

इंडस्ट्री में फराह खान की सबसे अच्छी दोस्त मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर फोटो शेयर कर उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने लिखा, “मेरी सबसे पुरानी, सबसे स्टाइलिश, सबसे अच्छी फैशन फॉरवर्ड दोस्त को जन्मदिन की शुभकामनाएं।”

काजोल

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस काजोल (Kajol) ने फराह खान को बर्थडे की शुभकामनाएं देते हुए लिखा, “जन्मदिन शुभ हो फराह खान, हमेशा ढेर सारा प्यार और स्नेह। आने वाला साल तुम्हारे लिए शानदार रहे।”

चंकी पांडे

बॉलीवुड में खास पहचान बनाने वाले अभिनेता चंकी पांडे (Chunky Panday) ने फराह को बर्थडे विश करते हुए लिखा, “जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं मेरी प्यारी फराह।”

इन सितारों ने भी दी बधाई

अनुष्का शर्मा, मलाइका अरोड़ा और काजोल के अलावा फरहा को अनन्या पांडे, मनीष पॉल, रकुल प्रीत सिंह और राजकुमार राव की पत्नी पत्रलेखा ने भी जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं।

इन सुपरहिट फिल्मों का कर चुकी हैं निर्देशन

आपको बता दें, फराह खान साल 2004 में शिरीष से शादी के बाद कोरियोग्राफर के साथ-साथ ‘ओम शांति ओम’, ‘तीस मार खां’ और ‘हैप्पी न्यू ईयर’ जैसी फिल्मों का अपने पति शिरीष के साथ मिलकर निर्देशन किया है। इसके साथ ही फराह खान को ‘मॉनसून वेडिंग’, ‘बॉम्बे ड्रीम्स’, ‘वैनिटी फेयर’ अपने काम के लिए 5 बार फिल्मफेयर का बेस्ट कोरियोग्राफी अवॉर्ड मिल चुका है।

उन्होंने सेलिब्रिटी चैट शो ‘तेरे मेरे बीच में’ को होस्ट किया और ‘इंडियन आइडल’ के सीजन 1 और 2, जो जीता वही सुपरस्टार, एंटरटेनमेंट के लिए ‘कुछ भी करेगा’ और ‘डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर्स’, ‘जस्ट डांस’ जैसे शो बतौर जज के रूप में काम किया है। बता दें कि फराह टीवी के सबसे चर्चित शो ‘बिग बॉस’ के सीजन 8 को भी होस्ट कर चुकी हैं।