इंडिया न्यूज (Diabetes Signs on Face)
डायबिटीज यानी शुगर ऐसी बीमारी है, जो कई दूसरी गंभीर बीमारियों की वजह बनती है। देश में बुजुर्ग ही नहीं बल्कि जवान लोग भी इस बीमारी का शिकार हो रहे हैं। आज आपको डायबिटीज के ऐसे लक्षणों के बारे में बता रहे हैं, जो सीधे चेहरे पर दिखाई देते हैं। तो चलिए जानते हैं किन लक्षणों को देखकर आप पता लगा सकते हैं कि आपको डायबिटीज है या नहीं।

आपको बता दें कि डायबिटीज यानी शुगर होने से पहले शरीर के साथ-साथ चेहरा भी ये बताना शुरू कर देता है कि आपको डायबिटीज है या नहीं। इन संकेतों को नजरअंदाज करने पर आपका ब्लड शुगर लेवल बहुत ज्यादा बढ़ जाता है, जिसकी वजह से दूसरी बीमारियां घर कर जाती हैं।

त्वचा रूखी होना

कुछ लोगों की स्किन नैचुरली ड्राई होती है या फिर रूखी होती है लेकिन बहुत से लोगों की स्किन अचानक से रूखी होने लगती है। अगर स्किन के रूखी होने की वजह जेनेटिक नहीं है तो आपको ये पता होना चाहिए कि ये डायबिटीज की वजह से हो सकती है। दरअसल डायबिटीज की स्थिति में व्यक्ति को बार-बार पेशाब आता है और शरीर में पानी की कमी होने लगती है, जिसकी वजह से शरीर में पानी की कमी हो जाती है। ये कारण आपकी स्किन को ड्राई बना देता है।

चेहरे पर धब्बे पड़ना

डायबिटीज में ब्लड शुगर बढ़ने के कारण आपके चेहरे पर काले, भूरे, लाल और पीले धब्बे दिखाई देने लगते हैं और व्यक्ति की मुंहासों की समस्या का शिकार हो जाता है। चेहरे पर इस तरह के लक्षण को प्री-डायबिटीज वॉर्निंग साइन माना जाता है, इसलिए इस स्थिति को बिल्लुक भी नजरअंदाज न करें।

चेहरे का रंग बदलना

डायबिटीज की समस्या में ब्लड शुगर लेवल बढ़ना शुरू हो जाता है, जिसका असर शरीर व चेहरे पर दिखाई देने लगता है। जी हां, डायबिटीज होने पर चेहरे की त्वचा का रंग बदलना शुरू हो जाता है। चेहरे का रंग पीला पड़ने लगा है। अगर आपको भी कुछ दिनों से चेहरे का रंग बदला हुआ दिखाई दे रहा है तो इस लक्षण को नजरअंदाज करने से बचें।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

ये भी पढ़े : बारिश में इन बीमारियों का इलाज है पपीते के पत्ते का जूस

Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube