India News(इंडिया न्यूज़), Ram Mandir: अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर बनकर तैयार है। इसमें भगवान रामलाल का प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी 2024 होनी है। भगवान राम के भव्य मंदिर के लिए देश-विदेश श्री राम भक्तों ने दिल खोलकर दान किया है। गौरतलब है कि जब अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण की नींव रखी गई तो किसी को यह उम्मीद नहीं थी की राम भक्त इस कदर दान करेंगे कि उसके ब्याज के पैसे से ही मंदिर का पहले फ्लोर बनकर तैयार हो जाएगा।
किसने दिया सबसे ज्यादा दान
राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की वेबसाइट के अनुसार, अयोध्या में बना रहे भव्य राम मंदिर के लिए अब तक सबसे ज्यादा दान आध्यात्मिक गुरु और कथावाचक मुरारी बापू ने किया। मुरारी बापू ने राम मंदिर के लिए 11.3 करोड रुपए का दान दिया है।
इसके साथ ही अमेरिका, कनाडा और यूनाइटेड किंगडम में स्थित उनके अनुयायियों ने सामूहिक रूप से अलग से 8 करोड़ रुपए का दान किया है। इसके बाद दूसरे नंबर पर गुजरात के हीरा कारोबारी गोविंद भाई ढोलकिया है। इन्होंने राम मंदिर के निर्माण के लिए 11 करोड रुपए का दान दिया है। गोविंद भाई ढोल किया जानेमन कंपनी में श्री रामकृष्ण ने एक्सपर्ट्स के ओनर है।
अब तक कितना आया दान
अयोध्या के राम मंदिर में दान करने वाले भक्तों में सभी ने बढ़ चढ़कर दान किया है। अब तक राम मंदिर को तकरीबन 5000 करोड रुपए से भी अधिक की धनराशि मिल चुकी है। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अनुसार, मंदिर समर्पण निधि वाले अकाउंट में ही अब तक 3200 करोड रुपए आ चुके हैं।
ट्रस्ट नहीं बैंक खातों में आए दान के पैसों की एफडी कर दी थी और इस इस एफडी के मिले ब्याज से ही मंदिर का वर्तमान स्वरूप तैयार हो गया है।
यह भी पढ़ेंः-
- US News: व्हाइट हाउस के गेट से टकराई कार, ड्राइवर गिरफ्तार
- India-Maldives: भारत से पंगा लेना मलदीप के राष्ट्रपति को पड़ा भारी, मुइज्जू के खिलाफ हो रही अविश्वास प्रस्ताव लाने…