इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : पीलीभीत से बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने अपनी ही सरकार पर एक बार फिर से जमकर हमला बोला है। वरुण ने पेपर लीक, 5 सालों से आर्मी और पुलिस में भर्ती न होने को लेकर सरकार को चौतरफा घेरा है। वरुण ने कहा कि देश की जनता भारत माता की जय और जय श्रीराम के नारे पर नहीं, देश के भविष्य और स्वास्थ्य, शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए वोट दे। मैं भी राम भक्त और कट्टर देश भक्त हूं, जो आप सबकी आवाज बनकर सबके साथ खड़ा हूं। भाजपा सांसद ने कहा कि पार्टी में किसी नेता, जनप्रतिनिधि ने किसान आंदोलन से लेकर पेपर लीक और भर्ती को लेकर आवाज नहीं उठाई।
एक दिन के दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र पीलीभीत पहुंचे सांसद वरुण गांधी ने विथरा गांव में सांसद निधि से स्कूल के बच्चों को डेस्क और बेंच उपलब्ध कराया। जनता से चर्चा के दौरान उनकी समस्यायों को सुनते हुए वरुण गांधी ने अपने भाषण के दौरान अपनी ही बीजेपी सरकार के खिलाफ जमकर निशाना साधा। सांसद वरुण गांधी ने कहा कि आप सब लोग देश का भविष्य हैं। चाहे भारत माता की जय हो या जय श्रीराम के नारे इन सब पर धार्मिक नारों पर वोट मत दीजिए। आप लोग मुद्दे की बात पर वोट करो जिससे हेल्थ और एजुकेशन व्यवस्था बेहतर हो सके। यही नहीं वरुण गाँधी ने कहा कि हमारे देश में 94% सरकारी बैंकों में लोन बिजनेसमैन को दिया जाता है ना कि गरीब और किसानों को। मुझे राजनीति में जात-पात भ्रष्टाचार पसंद नहीं है। मैं राजनीति में इसलिए हूं कि मेरी जगह कोई दूसरा आएगा तो 25% कमीशन लेगा।
वरुण गांधी ने कहा की चीटिंग, बेईमानी और पेपर लीक से युवाओं का फ्यूचर ख़राब हो रहा है और इसकी सबसे बड़ी वजह शिक्षा माफिया है। अगर कोई युवा पीलीभीत से इलाहाबाद या लखनऊ जाकर किसी भर्ती की परीक्षा देता है तो उसमें लगभग दस हजार का खर्च आता है।
इसकी वजह से युवा काफी हताश और परेशान हो जाता है। पेपर लीक मामले में शिक्षा माफिया को न जेल भेजा गया और न ही कोई बड़ी कार्रवाई हुई। 5 साल में पुलिस और आर्मी की कोई भर्ती तक नहीं की गई। अग्निवीर योजना के तहत सपने तो दिखाए गए लेकिन 4 साल की स्कीम ने युवाओं के मनोबल को तोड़ा है ।जब मैंने किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों को लेकर आवाज उठाई तो लोगों ने मुझे मना किया।
पुरूषों की ताकत को जगा देगी ये छोटी काली चीज, पावर कैप्सूल लेने की नहीं…
India News (इंडिया न्यूज) MP News: सीएम योगी के बयान को लेकर धीरेंद्र शास्त्री ने…
यूपी में हिंदू-मुस्लिम की राजनीति इस वक्त अपने चरम पर हैं। सीएम योगी के बटोंगे…
India News MP (इंडिया न्यूज़),Indore News: बॉलीवुड में ऐक्शन, क्राइम थ्रिलर के बीच में 1…
India News (इंडिया न्यूज) Dehradun news: राजधानी देहरादून की सड़कों पर हादसे थमने का नाम…
India News (इंडिया न्यूज) Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में बंद पड़े फ्लाई ऐश…