Categories: Live Update

इन्हें असली मुद्दों से कोई मतलब नहीं, वरुण गाँधी ने एकबार अपनी ही सरकार को घेरा

इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : पीलीभीत से बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने अपनी ही सरकार पर एक बार फिर से जमकर हमला बोला है। वरुण ने पेपर लीक, 5 सालों से आर्मी और पुलिस में भर्ती न होने को लेकर सरकार को चौतरफा घेरा है। वरुण ने कहा कि देश की जनता भारत माता की जय और जय श्रीराम के नारे पर नहीं, देश के भविष्य और स्वास्थ्य, शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए वोट दे। मैं भी राम भक्त और कट्टर देश भक्त हूं, जो आप सबकी आवाज बनकर सबके साथ खड़ा हूं। भाजपा सांसद ने कहा कि पार्टी में किसी नेता, जनप्रतिनिधि ने किसान आंदोलन से लेकर पेपर लीक और भर्ती को लेकर आवाज नहीं उठाई।

कोई दूसरा आएगा तो 25% कमीशन लेगा

एक दिन के दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र पीलीभीत पहुंचे सांसद वरुण गांधी ने विथरा गांव में सांसद निधि से स्कूल के बच्चों को डेस्क और बेंच उपलब्ध कराया। जनता से चर्चा के दौरान उनकी समस्यायों को सुनते हुए वरुण गांधी ने अपने भाषण के दौरान अपनी ही बीजेपी सरकार के खिलाफ जमकर निशाना साधा। सांसद वरुण गांधी ने कहा कि आप सब लोग देश का भविष्य हैं। चाहे भारत माता की जय हो या जय श्रीराम के नारे इन सब पर धार्मिक नारों पर वोट मत दीजिए। आप लोग मुद्दे की बात पर वोट करो जिससे हेल्थ और एजुकेशन व्यवस्था बेहतर हो सके। यही नहीं वरुण गाँधी ने कहा कि हमारे देश में 94% सरकारी बैंकों में लोन बिजनेसमैन को दिया जाता है ना कि गरीब और किसानों को। मुझे राजनीति में जात-पात भ्रष्टाचार पसंद नहीं है। मैं राजनीति में इसलिए हूं कि मेरी जगह कोई दूसरा आएगा तो 25% कमीशन लेगा।

पेपर लीक की वजह शिक्षा माफिया उनपे करवाई नहीं हुई

वरुण गांधी ने कहा की चीटिंग, बेईमानी और पेपर लीक से युवाओं का फ्यूचर ख़राब हो रहा है और इसकी सबसे बड़ी वजह शिक्षा माफिया है। अगर कोई युवा पीलीभीत से इलाहाबाद या लखनऊ जाकर किसी भर्ती की परीक्षा देता है तो उसमें लगभग दस हजार का खर्च आता है।

इसकी वजह से युवा काफी हताश और परेशान हो जाता है। पेपर लीक मामले में शिक्षा माफिया को न जेल भेजा गया और न ही कोई बड़ी कार्रवाई हुई। 5 साल में पुलिस और आर्मी की कोई भर्ती तक नहीं की गई। अग्निवीर योजना के तहत सपने तो दिखाए गए लेकिन 4 साल की स्कीम ने युवाओं के मनोबल को तोड़ा है ।जब मैंने किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों को लेकर आवाज उठाई तो लोगों ने मुझे मना किया।

Ashish kumar Rai

Recent Posts

रास्ते पर दबंगों का कब्जा! खटिया पर शव ले जाने की विवशता, प्रशासन की लापरवाही का नतीजा

India News (इंडिया न्यूज), MP News: आजादी के 77 साल बाद भी बुंदेलखंड क्षेत्र के…

4 minutes ago

26 जनवरी से पहले टला ये बड़ा खतरा! BSF ने पकड़ा हथियारों का जखीरा, पाकिस्तान की साजिश हुई नाकाम

India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: राजस्थान के बाड़मेर जिले में सीमा सुरक्षा बल (BSF)…

13 minutes ago

PM मोदी के भतीजे ने अपनी आवाज से कुंभ की पावन धरती पर बिखेरे रंग, भजन सून झूमे उठे लोग

India News (इंडिया न्यूज), Kumbh Mela 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ का भव्य…

15 minutes ago