इंडिया न्यूज़, चंडीगढ़ :
Thief Hangs on wall in Chandigarh : आसमान से गिरा अटका खजूर पर आकर यह कहावत तो आपने सुनी ही होगी लेकिन यह नजारा शनिवार को सेक्टर 44 मार्केट में देखने को मिला। जहां मार्केट में मौजूद दुकान की छत पर लगे एसी की कॉपर वायर चोरी करने पहुंचा पहुंचे चोर टावर के कर्मचारी को आता देख भागने लगे। इस दौरान एक आरोपी चोर का पैर फिसलने से वह दीवार पर लटक गया।
जबकि उसका साथी मौके से फरार होने मे कामयाब हो गया। इस दौरान उसे लटका हुआ और जान बचाने के गुहार लगाता देख इकट्ठे हुए लोगों ने उसे बचाने की कोशिश शुरू की। लेकिन उसका हाथ फिसल गया और वह नीचे जमीन पर गिर गया।
इसी बीच मौके पर पहुंची पुलिस नीचे गिरे आरोपी चोर बुडैल निवासी विकास को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया। जहां से उसे इलाज के लिए सेक्टर 32 अस्पताल में पुलिस निगरानी में रखा गया है।
जानकारी के अनुसार सैक्टर-45 स्थित बुडै़ल निवासी विकास अपने एक साथी के साथ सैक्टर-44 स्थित एससीओ नंबर-342 की छत पर चोरी करने की नियत से चढ़ा था। इस दौरान उन्हे किसी ने चोरी करते हुए देख लिया। अचानक से आवाज देने पर विकास घबरा गया और उसने छत से भागने की कोशिश की ।
जिस दौरान उसका पैर फिसल गया और वह भागते वक्त दीवार पर लटक गया। कुछ देर बात जमीन मे गिरने से चोटिल हो गया। उपचार के बाद उसे अदालत में पेश किया गया। जहां पर माननीय कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया लेकिन पकड़े गए चोर की गिरने के कारण हालत खराब थी और मेडिकल देखते हुए जिला अदालत ने पुलिस की निगरानी में उसे सेक्टर 32 में उपचार के लिए रखा है और ठीक होने के बाद उसे जुडिशल भेजा जाएगा।
Read More : Auto Driver Love For Lata Mangeshkar जब तक लता दीदी सही नहीं हो जाती तब तक नहीं पहनेगा चप्पल
India News (इंडिया न्यूज),Pilibhit Encounter: आतंकियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ की गूंज सोमवार को…
Today Rashifal of 24 December 2024: 24 दिसंबर का दिन ज्योतिषीय दृष्टि से विभिन्न राशियों…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: मुस्लिम बहुल मोहल्ला लक्ष्मणगंज में बावड़ी की तलाश में तीसरे…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों के नामांकन…
India News (इंडिया न्यूज),Sirohi News: सिरोही में खेत में छिपाकर रखी गई लगभग 12 लाख…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: राजस्थान में नशे के खिलाफ अभियान और आंदोलन चल रहे…