India News (इंडिया न्यूज), US Election:अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार ट्रंप 2.0 प्रशासन में अपने पसंदीदा लोगों की नियुक्ति कर रहे हैं। चुनाव नतीजों के दौरान ट्रंप की जीत की घोषणा सबसे पहले फॉक्स न्यूज ने की थी और अब ट्रंप ने इसे बदलकर फॉक्स न्यूज कर दिया है। डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को फॉक्स न्यूज के होस्ट और पूर्व सैन्यकर्मी पिट हेगसेथ को अपने प्रशासन में रक्षा सचिव नियुक्त किया है।पिट हेगसेथ एक पूर्व सैनिक हैं, वे अफगानिस्तान और इराक युद्ध में सेवा दे चुके हैं। उनके नाम की घोषणा करते हुए ट्रंप ने कहा, “पिट के नेतृत्व में अमेरिका के दुश्मन सतर्क हो जाएं, हमारी सेना फिर से महान बनेगी और अमेरिका कभी पीछे नहीं हटेगा।”
शपथ लेने से पहले ही ट्रंप ने साफ कर दिया है कि वे अगले चार साल तक ‘शक्ति से शांति’ की नीति का इस्तेमाल करेंगे। पिट हेगसेथ की नियुक्ति करते हुए ट्रंप ने कहा कि वे हमेशा सैनिकों के लिए लड़ते हैं। एक पूर्व सैनिक को रक्षा सचिव नियुक्त करके ट्रंप अमेरिका के दुश्मनों को यह संदेश देना चाहते हैं कि वे बाइडेन से अलग हैं और एक मजबूत राष्ट्रपति हैं।
ट्रंप ने अरकंसास के पूर्व गवर्नर माइक हुकाबी को इजरायल का राजदूत चुना है, माइक हुकाबी इजरायल के कट्टर समर्थक हैं, इससे पहले वे एलीस स्टेफनिक को यूएन में अमेरिका का दूत नियुक्त कर चुके हैं। एलीस भी इजरायल की कट्टर समर्थक और ईरान विरोधी हैं।
इसके अलावा उन्होंने अपने मंत्रिमंडल का चयन करते हुए चीन को भी संकेत दिए हैं। ट्रंप ने माइक वाल्ट्ज को अपना राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नियुक्त किया है, माइक चीन के कट्टर विरोधी और भारत के समर्थक हैं। माइक पहले भी व्हाइट हाउस और पेंटागन में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। इस फैसले को ट्रंप प्रशासन की सुरक्षा नीति को मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है।
जिसे कुछ नहीं समझता भारत…वही हाथ फैलाए आ रहा हिंदुस्तान, क्यों वायरल हुआ दुनिया का सबसे खूंखार आदमी?