रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 12 सुर्खियों में है वजह है शों का ग्रैंड फिनाले । बता दें शो का आज ग्रैंड फिनाले है। शो को आज अपना विनर मिल जाएगा। ऐसे में फैंस बेसब्री से आज के एपिसोड का इंतजार कर रहे हैं। बता दें ग्रैंड फिनाले एपिसोड ऑन एयर होने से पहले ही शो के विनर का नाम सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसे देखने के बाद लोग अपने – अपने हिसाब से शो के विनर का कयास लगा रहे हैं।
टॉप 5 कंटेस्टेंट्स
खतरों के खिलाड़ी 12 को अपने टॉप 5 कंटेस्टेंट्स मिल चुके हैं। टॉप 5 में तुषार कालिया, रुबीना दिलैक, फैसल शेख, मोहित मलिक और और जन्नत जुबैर ने जगह बनाई है। वहीं, कनिका मान शनिवार के एपिसोड में फिनाले की रेस से बाहर हो गईं। अब टॉप 5 में से किसी एक के सिर खतरों के खिलाड़ी 12 के विनर का खिताब सजेगा।
तुषार कालिया का फोटो वायरल
दरअसल, सोशल मीडिया पर तुषार कालिया की एक फोटो वायरल हो रही है। वायरल तस्वीर में तुषार के साथ खड़ा एक लड़का एक बड़ी कार की चाबी का कटआउट पकड़े हुए देखा जा सकता है। सभी जानते हैं कि खतरों के खिलाड़ी 12 के विनर को प्राइज मनी के साथ एक चमचमाती हुई कार भी मिलेगी, इसलिए इस वायरल तस्वीर के आधार पर ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि तुषार कालिया ही खतरों के खिलाड़ी 12 के विनर बने हैं। सोशल मीडिया पर तो तुषार कालिया को बधाई देने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। हालांकि, अब रोहित शेट्टी का शो किसने जीता है, इसका खुलासा आज के एपिसोड में हो जाएगा।
ये भी पढ़ें – आईसीसी ने झूलन गोस्वामी को उनके शानदार करियर के लिए दी बधाई