इंडिया न्यूज, मुम्बई:
Anek: बी टाउन एक्टर आयुष्मान खुराना इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘अनेक’ को लेकर चर्चा में है। बता दें कि अनेक का ट्रेलर 5 मई यानी गुरुवार को रिलीज हुआ है। वहीं अनुभव सिन्हा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अलग-अलग बोली भाषा और संस्कृति के बीच भेदभाव को भी दिखाया गया है, खासतौर पर नॉर्थ ईस्ट के लोगों को लेकर।
वैसे तो इस फिल्म का पूरा पूरा ट्रेलर सिर्फ 3 मिनट का की हैं लेकिन इसमें से करीब 30 सेकेंड का एक सीन चर्चा में हैं। दरअसल इस ट्रेलर में एक डायलॉग ने अजय देवगन और किच्चा सुदीपके बीच हुए हिंदी भाषा विवाद की याद दिला दी है।
‘अनेक’ का ट्रेलर बेहद पसंद किया जा रहा है। दरअसल आयुष्मान खुराना ने पूरे ट्रेलर में अनुभव सिन्हा ने भाषा और रंग रूप के आधार पर एक कोने से दूसरे कोने तक फैली विविधता को समेटने की कोशिश की है। इस ट्रेलर से निकाला गया एक क्लिप सोशल मीडिया पर शेयर कर किच्चा सुदीप की बातों का समर्थन करते हुए कह रहे हैं कि इसे लेकर पहली आवाज किच्चा सुदीप ने उठाई थी।
फिल्म में यह है डायलॉग
‘अनेक’ के ट्रेलर में एक सीन है जिसमें आयुष्मान खुराना गाड़ी चला रहे हैं और साथ बैठे हुए एक शख्स से पूछते हैं कि आप कहा से हैं सर?,वह कहता है तेलंगाना। साउथ क्यों सर ? इस पर आयुष्मान खुराना कहते हैं लेकिन तेलंगाना तो तमिलनाडु के नॉर्थ में हैं। इसके बाद आयुष्मान पूछते हैं आपको क्या लगता है कि मैं कहां से हूं सर? वह बोलता है कि नॉर्थ इंडिया।
आयुष्मान फिर पूछते हैं कि ऐसा क्यों लगता है आपको, जवाब मिलता है कि तुम्हारी हिंदी साफ है। अयुष्मान फिर कहते हैं तो हिंदी डिसाइड करेगी कि कौन नॉर्थ से है और कौन साउथ से है। वह शख्स बोलता है नहीं। फिर एक्टर बोलते हैं कि कैसे डिसाइड होता है सर? नॉर्थ इंडियन नहीं, साउथ इंडियन नहीं, वेस्ट इंडियन नहीं सिर्फ इंडियन कैसे होता है आदमी? बता दें कि हाल ही में अजय देवगन-किच्चा सुदीप में इसी को लेकर विवाद हुआ था।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
यह भी पढ़ें : Shahrukh Khan को मिला फ्रांस का सर्वोच्च नागरिक सम्मान, एक्टर के घर लगा बड़ी हस्तियों का तांता
यह भी पढ़ें : Aradhana Sharma ने बिकिनी में दिए ऐसे पोज, फैंस के दिल की बढ़ गई धड़कनें!
यह भी पढ़ें : Sonu Sood अब नेपाली लड़की के लिए बने मसीहा, एक्टर ने कहा, हम तो सिर्फ जरिया है
यह भी पढ़ें : Katrina Kaif विक्की कौशल के साथ स्वीमिंग पूल में रोमांटिक पोज देती नजर आई, देखें तस्वीर
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube