India News (इंडिया न्यूज़), S.Shankar: टॉलीवुड के एक्टर ने लोगों के दिलों मे अपनी एक्टिंग से अलग ही जगह बना ली है। लोग उनके एक्टिंग से लेकर उनकी स्टोरीज सब चीजों को काफी पसंद करते है। धीरे-धीरे साउथ इंडस्ट्री बॉलीवुड को भी पीछे छोड़ रहा है। लोग बॉलीवुड की फिल्मों से ज्यादा साउथ की फिल्मों को पसंद करते है। 2023 में रीलीज हुई के.जी.एफ-2 ने तो लोगों को अपना दिवाना ही बना दिया था और लोगों को अब अल्लु अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2: दी रुल का इंतजार है। साउथ इंडस्ट्री ने सिर्फ आज से ही नहीं बल्कि काफी पहले से लोगो के दिलों में अपनी जगह बना के रखी है।
ऐसे ही साउथ के मशहूर निर्देशक एस शंकर ने इंडियन ( हिंदुस्तानी), एंधिरन ( रोबोट), नायक, शिवाजी: द बॉस, आई और कई अन्य जैसी मशहूर फ़िल्में देकर दुनिया के बीच अपनी अलग पहचान बनाई है। एस शंकर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने एक ड्रीम के बारे में लोगो को बताया जिसको वह पूरा नहीं कर पाए थे।
उस इंटरव्यू में एस शंकर से पूछा गया की उनके मन में कभी प्रसिध्द कलाकारों को एक साथ लेकर फिल्म बनाने के बारे विचार आया था क्योंकि यह स्पाई यूनिवर्स, कॉप यूनिवर्स, हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स का समय है इस पर दिग्गज निर्देशक ने अपने जवाब में कहा की 2008 में रोबोट फिल्म की शूटिंग के दौरन उनके मन में हिंदुस्तानी, शिवाजी और ‘एक दिन का मुख्यमंत्री’ (नायक) को एक साथ लाने का विचार आया था लेकिन वह अपने इस सपने को पूरा नहीं कर पाए थे।
Bigg Boss OTT 3 से बाहर हुई Payal Malik, घर वालों पर लगाया बड़ा आरोप
शंकर ने अपने उस इंटरव्यू में ऐसा ना कर पाने की वजह भी बताई है। उन्होनें कहा की ”मैंने अपने इस विचार को अपने सहायकों को बताया था लेकिन उनकी कोई भी प्रतिक्रया नहीं रही ”। उन्होनें आगे बताया की मैंने दो अन्य मुख्य तकनीशियनों को भी बताया लेकिन वह बस मुस्कुराकर चले गए। उन्होनें आगे कहा की शायद उनको मेरा यह विचार अच्छा नही लगा।
बारबाडोस में कर्फ्यू के बीच आई खुशखबरी, इस दिन स्वदेश लौट पाएगी टीम इंडिया
शंकर ने आगे फिल्म निर्माताओं को अपने मन की सुनने की सलहा दी। शंकर ने कहा की वह किसी की भी ना सुने और अपने मन में आए विचार को पूरा करें। उन्होनें आगे कहा की जो दिमाग में आए उसे कर डालिए क्योकिं जो पहले करता है उसे श्रेय मिलता हैं नहीं तो उसे कोई और कर लेता हैं। उस समय यह मेरे दिमाग में था। अगर उन्होंने मुझे प्रेरित किया होता और कहा होता की सर, यह एक अच्छा विचार है। तो मैं उस समय एक स्क्रिप्ट बना लेता।
India News (इंडिया न्यूज),Brazil: दक्षिणी ब्राजील के पर्यटक आकर्षण ग्रामाडो में रविवार (22 दिसंबर, 2024)…
PM Modi Leaves Kuwait: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को कुवैत की अपनी दो दिवसीय "सफल" यात्रा…
India News (इंडिया न्यूज़), IPS transfer in UP: नए साल से ठीक पहले योगी सरकार…
वाल्मीकिनगर से होगी शुरुआत India News (इंडिया न्यूज),Bihar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विकास को धरातल…
India News (इंडिया न्यूज),Health And Fitness:स्वस्थ रहने के लिए जितना जरूरी है संतुलित आहार लेना,…
Russia Ukraine War: यूक्रेन ने रूस के शहर कजान की एक इमारत पर बड़ा ड्रोन…