India News (इंडिया न्यूज),  Fawad Khan: हाल ही में खबर आई थी कि पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान बॉलीवुड एक्टर वाणी कपूर के साथ बॉलीवुड में एक बार धमाल मचाने को तैयार है। अब खबर है कि पाकिस्तानी एक्टर फवाद अब एक थ्रिएटिकल प्रोजेक्ट में टीवी की मशहूर एक्ट्रेस ऋद्धि डोगरा के साथ नजर आएंगे। ऋद्धि डोगरा को हाल ही में शाहरूख खान की सुपरहिट फिल्म ‘जवान’ में देखा गया था।

साल के अंत तक शुरू होगी शूटिंग

रिपोर्ट्स की मानें तो इस थ्रिएटिकल प्रोजेक्ट से जुड़ी एक और अहम जानकारी सामने आ रही है वो ये है कि रिद्धि डोगरा और फवाद खान की फिल्म की शूटिंग भारत में नहीं होगी। इसकी शूटिंग अंतर्राष्ट्रीय लोकेशन्स पर होगी जिसकी अभी तलाश की जा रही है। अभी फिलहाल न्यूयॉर्क और लंदन का नाम फाइनल हुआ है। फिल्म अभी बेहद शुरुआती स्टेज पर है और पेपर वर्क पूरा कर लिया गया है। ये एक रोमांटिक फिल्म होगी जिसमें फवाद खान,रिद्धि डोगरा के लव इंटरेस्ट का रोल निभाएंगे। प्रोजेक्ट के नाम और निर्देशक को लेकर अभी कोई खास जानकारी नहीं है। बता दें कि फिलहाल दोनों ही एक्टर्स अपने अलग-अलग प्रोजेक्ट में बिजी हैं इसलिए अभी शूटिंग भी शुरू नहीं हुई है। खबरों की मानें तो इस साल के अंत तक इस रोमांटिक फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी और फिल्म अगले साल के आखिरी में रिलीज होगी।

क्यों होती है कान में खुजली, समय रहते हो जाएं सावधान, हो सकती है जानलेवा बीमारी!

आखिरी बार ए दिल है मुश्किल’ में नजर आए थे फवाद

आपको बता दें कि फवान ने कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है, एक्टर्स को भारत में काफी प्यार मिला था और इंडिया में अच्छी-खासी फैन फॉलोविंग है। फवाद आखिरी बार साल 2016 में फिल्म ‘ए दिल है मुश्किल’ में नजर आए थे। वही ऋद्धि डोगरा की बात करें ऋद्धि ‘जवान’ में नजर आई थी ये फिल्म सुपरहिट रही थी।

ये क्या! सिर्फ लगवाने होंगे 2 टीकें और खत्म हो जाएगा HIV…वैज्ञानिकों की ये नई खोज अब बचा लेगी करोड़ों जाने?