Asia Cup 2022 IND vs HK:

एशिया कप 2022 में भारत का शानदार प्रदर्शन जारी है। भारत का विजय रथ लगातार आगे बढ़ता चला जा रहा है। भारत ने अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान को हराकर विजय रथ का आगाज किया तो वहीं दूसरे मुकाबले में हॉन्ग कॉन्ग को हराकर ये संदेश दिया कि भारत के विजय रथ को रोकना आसान नहीं है। खास बात ये है कि एशिया कप 2022 के चौथे मैच में भले ही भारत ने मुकाबला जीता हो लेकिन मैच के बाद हॉन्ग कॉन्ग के इस खिलाड़ी ने अपनी प्रेमिका के साथ – साथ फैंस का दिल भी जीत लिया।

 

ये है पूरा मामला

दरअसल हॉन्ग कॉन्ग के खिलाड़ी किंचित शाह ने मैच के बाद जो किया उसके बाद वो सुर्खियों में बने हुए हैं । फैंस का कहना है कि मैच भले ही इंडिया ने जिता हो लेकिन दिल का लुटेरा निकले किंचित शाह। दरअसल किंचिंत ने मैच खत्म होने के बाद दर्शकों के बीच बैठी अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज कर दिया। यह नज़ारा देख वहां मौजूद सभी लोग हैरान रह गए साथ ही साथ लोग तालियां भी बजाने लगे। किंचिंत की गर्लफ्रैंड ने भी उन्हें निराश नहीं किया और उन्होंने तुरंत हां बोल दिया जिसे देखकर लोग काफी खुश हो गए।

 

 

किंचित ने कुछ इस तरह किया प्रपोज

वीडियो देख कर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि किंचित ने पूरी प्लानिंग के साथ मैच के बाद अपनी गर्लफ्रैंड को प्रपोज किया। बता दें किंचित मैच के तुरंत बाद दर्शकों के बीच पहुंच गए। तभी वो अपनी गर्लफ्रैंड के पास जाकर अपने घुटनों पर बैठ गए और हाथ में रिंग लेकर उन्हें प्रपोज कर दिया। ये नजारा देख किंचित की गर्लफ्रैंड काफी खुश हो गईं। उन्होंने तुरंत ही हां भी कर दिया। इस वाकया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।


भारत के इस खिलाड़ी ने भी कुछ ऐसे ही किया था प्रपोज

गौरतलब है IPL सीजन 14 के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए खेलने वाले दिपक चाहर ने मैच के बाद कुछ ऐसे ही अपनी गर्लफ्रेंड जया भारद्वाज को प्रपोज कर सबको हैरान कर दिया था। प्रपोज करने के कुछ महीनों तक चाहर की लव स्टोरी चर्चओं में बनी रही। हालांकि अब दोनों शादी के बंधन में बंध चुके हैं। चाहर ने अपनी गर्लफ्रेंड जया के साथ 10 जून 2022 को शादी रचाई थी उस शादी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी। शादी में क्रिकेट जगत के बड़े से बड़े दिग्गज भी शामिल हुए थे।

 

दूसरी जीत के साथ टीम इंडिया पहुंची सुपर चार में

भारत ने सूर्यकुमार यादव की 26 गेंदों में 68 रनों की आक्रामक पारी और विराट कोहली (नाबाद 59 रन) के अर्धशतक से बुधवार को एशिया कप टी20 क्रिकेट मैच में हॉन्ग कॉन्ग को 40 रनों से हराकर सुपर चार में धमाकेदार एंट्री मारी है। एशिया कप 2022 में भारत की यह लगातार दूसरी जीत है। भारत ने टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में पाकिस्तान को पांच विकेट से हराया था। ग्रुप बी से अफगानिस्तान सुपर चार में पहुंच चुकी है।

 

ये भी पढ़ें – हांगकांग की टीम ने विराट कोहली को गिफ्ट की अपनी टीम की जर्सी, लिखा दिल छू लेने वाला संदेश